अपने जन्मदिन से पहले बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे ऋषभ पंत, सामने आया वीडियो

Neeraj
ऋषभ पंत पहुंचे बद्रीनाथ धाम (PC: Twitter)
ऋषभ पंत पहुंचे बद्रीनाथ धाम (PC: Twitter)

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले लम्बे वक्त से एक्शन से दूर हैं। बता दें कि पंत का पिछले साल दिसंबर में रूड़की में एक भयानक एक्सीडेंट हुआ था। इन दिनों वह डॉक्टरों की देखरेख में बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस हासिल करने में जुटे हुए हैं। इस बीच अपने जन्मदिन से पहले ऋषभ पंत एक खास मकसद से वापस अपने होमटाउन उत्तराखंड लौटे हैं।

दरअसल, 4 अक्टूबर को दाएं हाथ का बल्लेबाज अपना 26वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेगा। इसके लिए वह 2 अक्टूबर को ही हेलीकाप्टर के जरिये उत्तराखंड पहुंच गए थे। आज उन्होंने भगवान विष्णु के धाम बद्रीनाथ के दर्शन किये। इसके बाद पंत केदारनाथ भी दर्शन करने पहुंचें। एक्सीडेंट से रिकवर होने के बाद पंत ने फैसला कर लिया था कि वे ठीक होने के बाद बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन करने जायेंगे। हालाँकि, तब डॉक्टरों ने उन्हें पहाड़ों की यात्रा करने के लिए मना कर दिया था। इसीलिए पंत को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ा।

मंगलवार को उन्होंने मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और एक्सीडेंट के दौरान उनकी रक्षा करने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया। इसी के साथ पंत ने आगामी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के विजेता बनने के लिए भी प्रार्थना की। करोड़ों क्रिकेट फैंस की तरह पंत भी चाहते हैं कि भारतीय टीम इस बार 10 सालों से आईसीसी ट्रॉफी ना जीत पाने के सूखे को खत्म करने में कामयाब रहे।

आप भी देखें यह वीडियो:

वहीं ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद तेजी से रिकवर कर रहे हैं। 15 अगस्त के मौके पर उन्हें एक अभ्यास मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए भी देखा गया था, जिसमें उन्होंने कुछ आकर्षक शॉट्स भी खेले थे। हालाँकि, बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज को फिर से टीम इंडिया की जर्सी पहने खेलते हुए देखने के लिए फैंस को अभी और लम्बा इंतजार करना पड़ेगा।

Quick Links