भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट आज से धर्मशाला में शुरू हुआ। मैच के पहले दिन भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपने 10 हजार टेस्ट रनों के 37 साल पूरे होने का जश्न मनाया, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
बता दें कि गावस्कर टेस्ट फॉर्मेट में 10 हजार रनों के आंकड़े को छूने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज हैं। दाएं हाथ के पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने यह उपलब्धि साल 7 मार्च, 1987 को पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट में हासिल की थी।
गुरुवार को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में 74 वर्षीय गावस्कर कमेंट्री बॉक्स में केक काटकर उस स्पेशल रिकॉर्ड को सेलिब्रेट करते नजर आये। वीडियो के कैप्शन में बीसीसीआई ने लिखा,
इस दिन 1987 में महान सुनील गावस्कर 10,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर बने। आज कॉम बॉक्स में उन्होंने उस खास पल को शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया।
1987 से टेस्ट फॉर्मेट में अब तक कुल 13 बल्लेबाज 10 हजार रनों के आंकड़ें को पार करने में सफल हो पाए हैं। इसमें सचिन तेंदुलकर (15,921), रिकी पोंटिंग (13,378), जैक्स कैलिस (13,289), राहुल द्रविड़ (13,288), एलेस्टेयर कुक (12,472), कुमार संगाकार (12,400), ब्रायन लारा (11,953), शिवनारायन चंद्रपॉल (11,867), महेला जयवर्धने (11,814), जो रूट (11,652), एलन बॉर्डर (11,174), स्टीव वॉ (10,927), सुनील गावस्कर (10,122) और यूनिस खान (10,099) का नाम शामिल है।
गौरतलब है कि इस खास जेस्चर के लिए गावस्कर के बीसीसीआई का आभार व्यस्त किया। इसके साथ उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास है।
वहीं, इस मैच में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालाँकि, उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ। कुलदीप यादव और आर अश्विन की फिरकी के आगे इंग्लैंड टीम अपनी पहली पारी में 218 रनों पर ढेर हो गई। कुलदीप ने 5 और अश्विन ने 4 विकेट अपने नाम किये। जवाब में स्टंप्स तक भारत ने 135/1 का स्कोर बना लिया था।