IND vs ENG : पांचवें टेस्ट के लिए शुभमन गिल मोहाली में कर रहे हैं कड़ी ट्रेनिंग, वीडियो आया सामने 

Neeraj
India Net Session
India Net Session

भारतीय टीम (Team India) पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम (IND vs ENG) की मेजबानी कर रही है। अब तक खेले चार मैचों में मेजबान ने 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की हुई है। सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जायेगा। इससे पहले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) मोहाली के पीसीए स्टेडियम में कड़ी ट्रेनिंग करते नजर आये।

24 वर्षीय गिल हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे, जिसके बाद टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे। लेकिन दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज ने दूसरे टेस्ट में शतक जड़कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया और टीम इंडिया की सीरीज में वापसी करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सीरीज में उन्होंने अब तक खेले चार मैचों में 48.85 की औसत से 342 रन बनाये हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

गिल 7 मार्च से धर्मशाला में खेले जाने वाले टेस्ट के दौरान फिर एक्शन में दिखेंगे। मैच से पहले दाएं हाथ के बल्लेबाज को ब्रेक के दौरान अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करते देखा गया। सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में वह मैदान पर दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं।

आप भी देखें यह वीडियो:

"रांची टेस्ट की अंतिम पारी में शुभमन गिल की 52* की पारी को देखने के बाद आपकी आंखों में उनके लिए सम्मान बढ़ जाता है"- आकाश चोपड़ा

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने रांची में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की अंतिम पारी में परिपक्व और मैच जिताने वाली पारी के लिए शुभमन गिल की प्रशंसा की। उनका मानना था कि इस तरह की पारी से खिलाड़ी का आत्मविश्वास और कद बढ़ता है।

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब पर इस संदर्भ में बात करते हुए कहा था,

शुभमन गिल ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है। अंत में लगाए दो छक्कों से पहले उन्होंने एक भी चौका नहीं लगाया था। वह बहुत अच्छे थे। कुछ पारियां आपको परिपक्व बनाती हैं। हो सकता है कि आपने उसमें बहुत अधिक रन न बनाए हों, लेकिन आप आगे जाकर बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं। आप जानते हैं कि मैं उन्हें बहुत ऊंचा दर्जा देता हूं। हालांकि, इस पारी को देखने के बाद, आपकी आंखों में उनके लिए सम्मान बढ़ जाता है। भारत का भविष्य सुरक्षित है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now