Watch Video: पंजाबी से लेकर पश्तो, इस टीम के खिलाड़ी बोलते हैं 5 भाषाएं

Neeraj
ओमान टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई है
ओमान टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई है

Oman Cricket Team players Speak 5 Different Languages: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में इस बार 20 टीमें ख़िताब जीतने की रेस में शामिल थी, लेकिन दो टीमों का सफर अब खत्म हो चुका है। इसमें ओमान और नामिबिया का नाम शामिल हैं। हालांकि, ओमान की टीम का अभी तक लीग मैच बाकी है, जो उसे 14 जून को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। इस बीच ओमान टीम को लेकर एक मजेदार खुलासा हुआ है, जिसका वीडियो आईसीसी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

ओमान की गिनती मौजूदा समय में कमजोर टीम के तौर पर होती है और उसने टूर्नामेंट में किसी अन्य टीम को कांटे की टक्कर भी नहीं दी। ओमान ने नामिबिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की थी और ये टाई हुआ था, जिसे नामीबिया ने सुपर ओवर में जीत लिया था।

इसके बाद ओमान को दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 39 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं, तीसरे मैच में स्कॉटलैंड ने ओमान को 7 विकेट से मात दी थी। अब ओमान अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड को मात देने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

ओमान टीम के खिलाड़ी बोलते हैं 5 भाषाएं

ओमान के स्क्वाड में कई अलग-अलग प्रांत के खिलाड़ी शामिल हैं, जो अलग-अलग भाषाएं बोलते हैं। इसका खुलासा टीम के सलामी बल्लेबाज जीशान मकसूद ने किया है। प्रैक्टिस सेशन के दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि ओमान टीम के खिलाड़ी कितनी भाषाएं बोलते हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा काफी सारी। फिर मकसूद ने पश्तो, पंजाबी, उर्दू, इंग्लिश और अरबी भाषा बोलकर दिखाई।

आईसीसी ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,

एक टीम में बहुत सारी भाषाएं हैं।

इंग्लैंड के लिए ओमान के खिलाफ मैच जीतना है बेहद जरुरी

ओमान को ग्रुप बी का हिस्सा है, जिसमें उसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नामिबिया और स्कॉटलैंड हैं। इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 8 में क्वालीफाई कर लिया है और अब इंग्लैंड या फिर स्कॉटलैंड में से कोई एक टीम सुपर 8 में क्वालीफाई करेगी।

इंग्लैंड को सुपर 8 में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जिन्दा रखने के लिए हर हाल में ओमान के खिलाफ ये मैच बड़े अंतर से जीतना होगा और फिर उसे दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया अपने आगामी मैच में स्कॉटलैंड को बड़े अंतर से हरा दे। इसके बाद इंग्लैंड को अपने आखिरी लीग मैच में नामिबिया के खिलाफ भी बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now