‘मैंने अपनी पत्नी से पूछा क्या यह...’, वर्ल्ड कप हार को याद कर फिर छलका रोहित शर्मा का दर्द; Watch Video

India v Australia: Final - ICC Men
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिली हार के बाद निराश हो गए थे रोहित शर्मा

Rohit Sharma on World Cup 2023 Final: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में शानदार आगाज करते हुए पहले मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत के लिए पहले मुकाबले कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभी भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिली हार को नहीं भूल पाए हैं। हाल ही में रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि उन्हें यह समझने में 2-3 दिन लग गए थे कि भारत फाइनल का मुकाबला हार गई है।

वर्ल्ड कप हार को याद कर छलका रोहित शर्मा का दर्द

हाल ही में एडिडास इंडिया अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 फाइनल को याद करते हुए कहा कि ‘जब मैं वर्ल्ड कप फाइनल के अगले दिन उठा तो मुझे बिल्कुल भी पता नहीं था कि पिछली रात को हुआ क्या था। मैं अपनी पत्नी से बात की और चर्चा कर रहा था कि ‘पिछली रात जो कुछ भी हुआ वह एक बुरा सपना था। है ना? मुझे लगता है कि फाइनल कल है।’ मुझे यह समझने में 2-3 दिन लग गए थे कि हम फाइनल हार गए हैं। अब एक और मौके के लिए हमें 4 साल का लंबा इंतजार करना होगा।’

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि ‘फाइनल से पहले हमारे मन में हार का ख्याल भी नहीं आया था। हर किसी को विश्वास था कि हम जीतेंगे और इसी दिशा में आगे बढ़ते रहेंगे क्योंकि हम बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे।’

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप फाइनल हार को लेकर आगे कहा कि ‘मैं भाग गया था। मैं बीच में खड़े रहने के मूड में नहीं था। ईमानदारी से कहीं तो मैं यह जीतना चाहता था। जब आप किसी चीज को शिद्दत से चाहते हैं और आपको वह चीज नहीं मिलती है तो इससे काफी दुख होता है, काफी गुस्सा आता है और नकारात्मक चीजें चलने लगती है। उस समय आपको समझ भी नहीं आता कि आपके जीवन में क्या हो रहा है।’

रोहित शर्मा की अगुवाई में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल से पहले भारत ने हर मुकाबला अपने नाम किया था। अब भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार का बदला टी20 वर्ल्ड कप में लेना चाहेगी और दूसरी बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now