T20 World Cup 2024 Schedule time: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन यूएसए और वेस्टइंडीज में हो रहा है। हालांकि, कई जानकारों और बाहरी फैंस का मानना है कि टूर्नामेंट के मैचों का शेड्यूल भारत के मुताबिक रखा गया है और अब इसको लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के सीईओ जॉनी ग्रेव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। ग्रेव ने स्वीकार किया कि मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के मैचों को भारतीय प्राइम टाइम के अनुसार शेड्यूल किया गया है। नौवें संस्करण के यूएसए और वेस्टइंडीज में आयोजित होने के बावजूद ज्यादातर मैचों को भारत के समय के अनुसार सुबह 6 बजे या फिर शाम के 8 बजे शेड्यूल किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा भारतीय फैंस जुड़ सकें।
हाल ही में सोशल मीडिया पर भी भारत के हिसाब से टी20 वर्ल्ड कप 2024 को शेड्यूल करने के आरोप लगे थे, जिस पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने करारा जवाब दिया था। उन्होंने ध्यान दिलाया था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हर बार इंग्लैंड में होता है लेकिन अभी तक इंग्लिश टीम एक भी खिताबी मुकाबला नहीं खेली है।
भारत से होने वाला रेवेन्यू बना खास वजह
जॉनी ग्रेव ने बताया कि आईसीसी इवेंट का ज्यादातर रेवेन्यू भारत से आता है और इसी वजह से मैचों का आयोजन उनके हिसाब से किया गया है। इंडियन एक्सप्रेस से उन्होंने कहा:
"मुझे लगता है कि हर कोई स्वीकार करता है कि आईसीसी के सभी इवेंट के लिए रेवेन्यू का विशाल बहुमत एक बाजार से आता है। इसलिए यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि हम भारत में प्राइम टाइम पर और घरेलू फैंस के लिए मैच शुरू करने के बीच संतुलन खोजें। हमारे पास स्टार स्पोर्ट्स में कुछ मैच जल्दी हैं और फिर जितना संभव हो उतना देर से रखा है, इसलिए वे भारत में सुबह जल्दी शुरू होंगे, ताकि उन्हें अच्छी व्यूअरशिप मिले। हम मेजबान के रूप में शाम के गेम में भाग लेने वाले स्थानीय फैंस पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं और सुबह 10:30 बजे के खेल हमें स्कूली बच्चों को मुफ्त में कुछ वर्ल्ड कप क्रिकेट देखने की अनुमति देंगे।"
गौरतलब हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ग्रुप ए में शामिल भारतीय टीम आज अपने अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी। टूर्नामेंट में भारत के सभी मैचों को शाम 8 बजे से रखा गया है, ताकि भारतीय फैंस अधिक से अधिक मात्रा में मुकाबलों का लुत्फ़ ले सकें।