Watch Video: 'पूरे मुल्क का तुमने सत्यानाश...'- भारत से हारने पर टूटा वसीम अकरम के सब्र का बांध; पाकिस्तान टीम पर निकाली भड़ास 

Neeraj
Picture Courtesy: Star Sports And Associated Press
Picture Courtesy: Star Sports And Associated Press

Wasim Akram Slams Pakistan Players: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के नौवें संस्करण में अब तक पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा है और इस वजह से टीम की जमकर आलोचना भी हो रही है। बाबर आज़म की अगुवाई वाली टीम को अपने पहले मुकाबले में यूएसए से सुपर ओवर में हार मिली थी। इसके बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम ने भी पाकिस्तानी टीम को 6 रन से धूल चटाई। फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों की क्लास लगा रहे हैं। इसमें पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी शामिल हैं।

हमारा एक बॉलर डाइव मारता है तो बाहर चला जाता है- वसीम अकरम

स्विंग किंग वसीम अकरम इस टूर्नामेंट इंग्लिश और हिंदी कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। मैच के बाद उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ मिलकर पाकिस्तानी टीम की खामियों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, 'इन खिलाड़ियों में जीतने का जज्बा नजर नहीं आया है। हमारा एक गेंदबाज डाइव लगाने के बाद मैदान से बाहर चला जाता है और 20 ओवरों के मैच में इनसे थ्रो भी ठीक ढंग से नहीं होता है।'

इसके साथ वसीम ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि इन खिलाड़ियों की जगह नए लड़कों को मौका दिया जाए। हार तो हम वैसे भी रहे हैं, लेकिन नए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएं और एक साल में अच्छी टीम तैयार हो जाएगी। मौजूदा टीम में कोई खिलाड़ी इसे बात नहीं कर या उससे बात नहीं कर रहा है। ये सब क्या है। आप लोगों ने पूरे मुल्क के जज्बातों का सत्यानाश करके रखा है। हद होती है किसी चीज़ की।'

उन्होंने आगे कहा कि इन्हें बढ़ावा देना बंद किया जाना चाहिए। फैंस मैच जीतने के बाद खुशियां मनाने की तैयारी में थे, लेकिन इन्होनें कहा कि हमने नहीं जीतना इतनी बड़ी टीम से जो मर्जी कर लें। अब ये लोग जाएं और शीशे में अपनी शक्ल देखें और खुद कह दें किं अब हमने नहीं खेलना इस खेमे में।'

आप भी देखें यह वीडियो:

क्या पाकिस्तान पहुंच पाएगी सुपर 8 में?

पाकिस्तान के सुपर 8 में पहुंचने की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं। बाबर आज़म की सेना को दूसरे चरण में पहुंचने के लिए सबसे पहले अपने बाकी बचे दोनों मैचों को बड़े अंतर से जीतना होगा। फिर उसे दुआ करनी होगी कि भारत और आयरलैंड भी अपने-अपने मैच में यूएसए को हरा दें। इसके बाद यूएसए से बेहतर नेट रन रेट होने पर पाकिस्तानी टीम सुपर 8 में क्वालीफाई कर लेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now