आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर्स (ICC World Cup Qualifiers 2023) के सुपर 6 के तीसरे मुकाबले में कल स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज (SCO vs WI) को 7 विकेटों से मात दी। इस हार के साथ दो बार की वर्ल्ड चैंपियन अब आगामी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की रेस से बाहर हो गई है। वहीं, स्कॉटलैंड की टीम अपने शानदार प्रदर्शन के जरिये फैंस का दिल जीतने में एक बार फिर सफल हुई। इस जीत में ऑलराउंडर ब्रैंडन मैकमुलेन (Brandon McMullen) ने सबसे अहम भूमिका निभाई। स्कॉटिश ऑलराउंडर ने न सिर्फ वेस्टइंडीज को चित किया, बल्कि एक ऐसा शॉट भी खेला, जिसने आईसीसी को भी विराट कोहली (Virat Kohli) की याद दिला दी।
बता दें कि हरारे में खेला गया यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम था। खासतौर पर कैरेबियाई टीम के लिए, क्योंकि टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उनके लिए इस मैच में जीत हासिल करना बहुत जरुरी था। आखिरकार विंडीज की टीम अपने खराब प्रदर्शन के चलते इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई।
स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैंडन मैकमुलेन ने मैच में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया। दाएं हाथ के मैकमुलन ने पहले गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाया। उन्होंने पारी की शुरुआत में ही लगातार 3 ओवरों में वेस्टइंडीज के टॉप 3 बल्लेबाजों के विकेट चटकाकर जीत की बुनियाद रखी। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए मैकमुलन ने 106 गेंदों पर 69 रनों की अहम पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने ने एक ऐसा शॉट मारा, जिसे देखकर दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की याद आ गई।
मैकमुलन ने पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद में अल्जारी जोसेफ की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से खेलकर उनके सिर के ऊपर से स्ट्रेट बाउंड्री पर छक्का जमा दिया। उनके इस छक्के ने विराट कोहली द्वारा टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ के विरुद्ध खेले गए शॉट की याद दिला दी जो भारतीय फैंस के दिल में खास जगह बनाये हुआ है।
वहीं, मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवरों में 181 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाबी पारी में स्कॉटलैंड ने इस टारगेट को 43.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया