न्‍यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर को प्रमुख टीम का सफेद गेंद हेड कोच बनाया गया

बीजे वॉटलिंग को वेलिंगटन फायरबर्ड्स का हेड कोच बनाया गया है
बीजे वॉटलिंग को वेलिंगटन फायरबर्ड्स का हेड कोच बनाया गया है

न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज बीजे वॉटलिंग (BJ Watling) को फर्स्‍ट क्‍लास टीम वेलिंगटन फायरबर्ड्स (Wellington Firebirds) का सफेद गेंद हेड कोच नियुक्‍त किया गया है।

टीम के बयान में कहा गया, 'बीजे वॉटलिंग को वेलिंगटन फायरबर्ड्स का सफेद गेंद हेड कोच नियुक्‍त किया गया है। इसके साथ विश्‍व के जाने-माने बल्‍लेबाजी कोच टोबी राडफोर्ड भी विशेषज्ञ बल्‍लेबाजी कोच के रूप में जुड़े हैं।'

वॉटलिंग पहली बार हेड कोच के रूप में नियुक्‍त हुए हैं। उन्‍होंने पिछले साल विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था। न्‍यूजीलैंड का तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्‍व करने वाले वॉटलिंग अब संन्‍यास ले चुके हैं।

75 टेस्‍ट खेलने वाले न्‍यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज बीजे वॉटलिंग अपने खेलने वाले दिनों से कोचिंग करियर की तैयारी कर रहे हैं और संन्‍यास लेने के बाद उन्‍होंने वाइकाटो में नॉर्दन डिस्‍ट्रिक्‍ट्स कोच के रूप में काम किया। वो नॉर्दन डिस्‍ट्रिक्‍ट्स ए के हेड कोच भी रहे।

न्‍यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज बीजे वॉटलिंग ने कहा, 'मैं निश्चित ही उत्‍साहित हूं। यह मेरे और परिवार के लिए शानदार मौका है। मैंने अपने खेलने वाले दिनों में फायरबर्ड्स के खिलाफ खेला और उन्‍हें पिछले कुछ सीजन में खेलते देख रहा हूं। मैं खिलाड़‍ियों की क्षमता से प्रभावित हूं और उन्‍होंने राष्‍ट्रीय टीम को लगातार खिलाड़ी देना शुरू किया है, जो कि शानदार है।'

वॉटलिंग ने आगे कहा, 'इस स्‍तर पर पहली बार हेड कोच की भूमिका निभाउंगा तो कई चुनौतियां होंगी, जो कि अच्‍छा है। मैं प्रतिभाशाली ग्रुप के साथ काम करने पर ध्‍यान दे रहा हूं। मैं ब्रूस एडगर को जानता हूं और वो शानदार कोच हैं, जिनके पास काफी अनुभव है और मुझे उनसे पूरे सीजन में समर्थन की उम्‍मीद है। हमारे पास शानदार सपोर्ट स्‍टाफ है तो मेरा पूरा ध्‍यान काम करने और सीखने पर है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now