वेस्टइंडीज ने शुरू की नए डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की तलाश, जून में खत्म हो रहा है जिमी एडम्स का कार्यकाल

England Media Access
Jimmy Adams, Cricket West Indies (Image - Getty)

क्रिकेट वेस्टइंडीज (Cricket West Indies) अब क्रिकेट के एक नए निदेशक (Director of Cricket) की तलाश में है, क्योंकि जिमी एडम्स (Jimmy Adams) का कार्यकाल जून के अंत में समाप्त होने वाला है। रिचर्ड पायबस (Richard Pybus) के बाद जिमी ने साल 2017 की जनवरी में क्रिकेट वेस्ट इंडीज (CWI) के इस पदभार को संभाला था। उनका कॉन्ट्रैक्ट साढ़े छ: साल का था, जो जून 2023 में खत्म होने वाला है। इस वजह से वेस्टइंडीज के क्रिकेट बोर्ड ने नए क्रिकेट निदेशक को ढूंढना को शुरू कर दिया है। आवेदक 14 जून तक क्रिकेट वेस्टइंडीज के इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्रिकेट वेस्टइंडीज के मौजूदा डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट जिमी एडम्स की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 54 टेस्ट और 127 वनडे मैच खेले थे। इसके अलावा उन्होंने वेस्ट इंडीज के लिए कप्तानी भी की थी। जिमी पिछले करीब साढ़े छ: साल से क्रिकेट वेस्टइंडीज के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बने हुए थे। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने उनके द्वारा दिए गए योगदान का सम्मान किया है।

महिला क्रिकेट के लिए जिमी एडम्स ने किए कई बेहतरीन काम

जिमी ने वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट के लिए कई खास काम किए हैं। उनके कार्यकाल में महिलाओं का कैरिबयन प्रीमियर लीग शुरू किया गया, महिलाओं और युवा टीमों के लिए अलग-अलग चयन पैनल नियुक्त किया गया, और हाल ही में महिला क्रिकेट परिवर्तन समिति को भी मंजूरी दी गई, जो महिला खिलाड़ियों के लिए समानता प्राप्त करने की दिशा में काम करेगा। जिमी एडम्स ने अपने कार्यकाल खत्म होने के मौके पर कहा कि,

"क्रिकेट वेस्ट इंडीज में चल रहे विकास कार्यों में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे इस संगठन में कुछ अद्भुत लोगों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने यहां पिछले 6 सालों से भी ज्यादा वक्त में मुझे जो समर्थन दिया है, उसके लिए मैं आभारी हूं। मैं खासतौर से क्षेत्रीय और विश्व स्तर पर मौजूद विभिन्न चुनौतियों से सामना करने के लिए सभी को शुभकामनाएं देता हूं।"

उनके कार्यकाल के दौरान वेस्टइंडीज की पुरुष टीम ने मैदान पर एक कठिन समय का सामना किया। वे 2016 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद से किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज तक नहीं पहुंच पाए। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले दो सीजन 2019-21 और 2021-23 दोनों में वेस्ट इंडीज की टीम नीचे से दूसरे स्थान पर रही। वहीं, 2022 टी-20 विश्व कप से भी वेस्ट इंडीज की पुरुष टीम पहले दौर से बाहर हो गई। उसके बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सीनियर पुरुष टीम के लिए प्रारूप-विशिष्ट कोच नियुक्त किए। टेस्ट क्रिकेट के लिए आंद्रे कोली और व्हाइट-बॉल क्रिकेट के लिए डैरन सैमी को कोच बनाया गया।

Quick Links

Edited by Rahul