वेस्टइंडीज और आयरलैंड (WI vs IRE) के बीच हाल ही में एकदिवसीय श्रृंखला खेली गई। मेहमान टीम आयरलैंड (Ireland) ने इतिहास रचते हुए वेस्टइंडीज (West Indies) को वनडे सीरीज में 2-1 से पटखनी दी। सीरीज में मिली करारी हार के बाद विंडीज टीम के कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) ने माना है कि टीम की बल्लेबाजी में काफी खामियां है, जिनमें सुधार करना जरुरी है ताकि आगामी मैचों में टीम को जीत मिल सके। किरोन पोलार्ड की कप्तानी में वेस्टइंडीज को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी दो वनडे मैचों में हार मिली, जबकि पहला मैच मेजबान टीम ने अपने नाम किया था।
फिल सिमंस ने ख़राब बल्लेबाजी को लेकर ESPNcricinfo से कहा कि, 'हमारी बल्लेबाजी में फ़िलहाल गुणवत्ता नहीं है। यदि आप हमारी टीम में आ रहे हैं और जब आप शीर्ष स्तर पर आते हैं तो आपका औसत 30 का नहीं हो सकता। हमें अंडर-19 से खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार करने पर ध्यान देना होगा। घरेलू स्तर पर 20 और 30 का औसत आपको अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार नहीं करता है। सबीना पार्क पारी की शुरुआत में तीनों दिनों तक बल्लेबाजी करने के लिए एक मुश्किल पिच थी, लेकिन हम ज्यादातर मुश्किल दौर से गुजरे और बल्लेबाजों ने खराब शॉट भी खेले और यह बल्लेबाजी की विफलता का एक बड़ा हिस्सा है।'
तीन एकदिवसीय मैचों में वेस्टइंडीज 269, 229 और 212 रन बनाने में सफल रहा और कप्तान पोलार्ड ने पिछले दो एकदिवसीय मैचों में ख़राब स्कोर पर नाराजगी जताई थी। फिल सिमंस ने आगे कहा कि, 'मुझे टीम की सफलता की चिंता है और मुझे इस बात की चिंता है कि हम खिलाड़ियों को उनकी भूमिका निभाने के लिए कैसे तैयार करते हैं। जब टीम अच्छा नहीं कर रही हो चाहे किसी भी खेल में आप खेल रहे हों तो कोच के रूप में आप हमेशा दबाव में रहते हैं और जब टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही हो तो कोचों को भुला दिया जाता है।'