भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया वेस्टइंडीज को दो बार वर्ल्ड कप जिताने वाला पूर्व दिग्गज, बड़ी सजा मिलने की उम्मीद

England v West Indies - 1st NatWest T20 International
England v West Indies - 1st NatWest T20 International

वेस्टइंडीज (West Indies) के पूर्व बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels) को अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत चार अपराधों का दोषी पाया गया है। सैमुअल्स पर सितंबर 2021 में ईसीबी की ओर से आईसीसी द्वारा आरोप लगाया गया था। एक स्वतंत्र भ्रष्टाचार विरोधी न्यायाधिकरण के समक्ष सुनवाई के बाद मार्लन सैमुअल्स को दोषी पाया गया था।

उन्हें आर्टिकल 2.4.2, 2.4.3, 2.4.6 और 2.4.7 के मसलों में दोषी करार दिया गया है। दरअसल, मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक इस दिग्गज खिलाड़ी पर किसी तरह का तोहफा या भुगतान या फिर किसी अन्य तरह का फायदा लेने का दोषी पाया गया है, जो ऐसी परिस्थितियों में दिया गया था जिससे खेल को बदनाम किया जा सकता था।

मार्लन सैमुअल्स पर साबित हुए चार आरोप

सैमुअल्स पर ईसीबी के भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के इन चार अनुच्छेदों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था:

आर्टिकल 2.4.2 - इसके तहत किसी भी उपहार, भुगतान, आतिथ्य या अन्य लाभ की प्राप्ति का खुलासा करने में असफल होना जो ऐसी परिस्थितियों में किया या दिया गया हो, जो क्रिकेटर या क्रिकेट के खेल को बदनाम कर सकता हो।

आर्टिकल 2.4.3 - यूएस $750 या उससे अधिक मूल्य के आतिथ्य के रसीद की उचित जानकारी को नामित भ्रष्टाचार निरोधक आधिकारिक के सामने साबित करने में विफल होना।

आर्टिकल 2.4.6 - नामित भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी की जांच में सहयोग करने में असफल होना।

आर्टिकल 2.4.7 - जांच के लिए महत्वपूर्ण जानकारी छिपाकर नामित भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी की जांच में बाधा डालना या देरी करना।

यह आरोप ईसीबी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट अबू धाबी टी10 के 2019 संस्करण से संबंधित हैं। सैमुअल्स को कर्नाटक टस्कर्स टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट नहीं खेला। अब ट्रिब्यूनल प्रत्येक पक्ष की दलीलों पर विचार करने के बाद अपना फैसला सुनाएगा।

हालांकि, सैमुअल्स के साथ ऐसा कुछ पहली बार नहीं हुआ है। विवादों के साथ उनका पुराना नाता रहा है। इससे पहले भी साल 2008 में उन पर 2 साल का बैन लगा था। 2020 में अपने संन्यास का ऐलान करने वाले इस खिलाड़ी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में वेस्टइंडीज के लिए 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 टी20 मैच खेले हैं। इस पूरे करियर के दौरान उन्होंने 17 शतकों की मदद से 11,134 रन और 152 विकेट चटकाए थे। वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था, और सैमुअल्स उन दोनों टीमों का हिस्सा थे।

Quick Links