वेस्‍टइंडीज ने लिया बड़ा फैसला, सफेद गेंद और लाल गेंद क्रिकेट में इंग्‍लैंड की राह पर चलेंगे

West Indies v England - T20 International Series Fourth T20I
वेस्‍टइंडीज की टीम टी20 वर्ल्‍ड कप के पहले दौर में बाहर हो गई थी

वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) का पिछले साल ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) में संपन्‍न टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup 2022) में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के नेतृत्‍व वाली कैरेबियाई टीम पहले ही राउंड से बाहर हो गई थी। वो सुपर-12 में क्‍वालीफाई करने में नाकाम रही थी। क्रिकेट वेस्‍टइंडीज ने इसके बाद इंग्‍लैंड के नक्‍शेकदम पर चलने का फैसला किया और सफेद गेंद व लाल गेंद क्रिकेट के लिए अलग-अलग कोच की नियुक्ति करने का मन बनाया है।

क्रिकेट वेस्‍टइंडीज के निदेशक जिमी एडम्‍स ने कहा, 'मौजूदा हेड कोच के पद की भूमिका पर करीबी से नजर रखते हुए हमारा मानना है कि सफेद व लाल गेंद क्रिकेट के लिए अलग-अलग कोच को रखना जरुरत है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'एक के बाद कई प्रारूप वाले दौरे की संख्‍या बढ़ रही है और ऐसे में एक व्‍यक्ति से सही योजना की उम्‍मीद करना मुश्किल है। उसे द्विपक्षीय सीरीज और फ्रेंचाइजी की तैयारी, योजना व समीक्षा पर ध्‍यान देना होता है।' क्रिकेट वेस्‍टइंडीज ने कहा कि हेड कोच की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्‍द शुरू होगी। बोर्ड ने बताया कि जो कोच टेस्‍ट टीम का मार्गदर्शन करेगा, वो वेस्‍टइंडीज की ए टीम को भी कोचिंग देगा।

एडम्‍स ने बताया कि दो अलग-अलग कोच नियुक्‍त करने का फैसला समीक्षा ग्रुप की सिफारिश के आधार पर लिया गया है। समीक्षा ग्रुप में पैट्रिक थॉम्‍पसन जूनियर (चेयरमैन), ब्रायन लारा और मिकी आर्थर शामिल हैं। इनका मानना है कि अलग-अलग कोच से टीम को पूरे समय तैयारी करने में मदद मिलेगी।

एडम्‍स ने कहा, 'भूमिका बाटने से हेड कोच को भी खिलाड़‍ियों के प्रदर्शन पर ध्‍यान देने का ज्‍यादा समय मिलेगा।' बता दें कि वेस्‍टइंडीज पुरुष टीम के आखिरी पूर्ण-कालिक हेड कोच फिल सिमंस थे। टी20 वर्ल्‍ड कप में वेस्‍टइंडीज के लचर प्रदर्शन के बाद सिमंस ने इस्‍तीफा दे दिया था। हालांकि, वो वेस्‍टइंडीज के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे तक बने हुए थे।

टी20 वर्ल्‍ड कप में वेस्‍टइंडीज की टीम स्‍कॉटलैंड के खिलाफ 161 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए केवल 118 रन पर ढेर हो गई थी। फिर जिंबाब्‍वे के खिलाफ उसने 154 रन के लक्ष्‍य की रक्षा की। मगर आयरलैंड ने वेस्‍टइंडीज को मात देकर पहले ही दौर से बाहर कर दिया।

इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया में कैरेबियाई टीम को दोनों टेस्‍ट में शिकस्‍त मिली। फिर जिंबाब्‍वे को वेस्‍टइंडीज ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया। दक्षिण अफ्रीका के हाथों वेस्‍टइंडीज को 0-2 की शिकस्‍त मिली। टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद वेस्‍टइंडीज ने सफेद गेंद क्रिकेट नहीं खेली है।

Quick Links

Edited by Rahul