किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के नेतृत्व वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket team) बुधवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अहमदाबाद पहुंच गई है। कैरेबियाई खिलाड़ियों का तीन दिनी क्वारंटीन शुरू हो गया है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। तीनों ही मैच डे/नाइट हैं। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसके मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले जाएंगे।
विंडीज बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बुधवार की सुबह ट्वीट किया गया, 'बारबाडोस से दो दिन की यात्रा के बाद वेस्टइंडीज टीम भारत पहुंची।'
एक अन्य ट्वीट में लिखा था, 'हम सुरक्षित अहमदाबाद पहुंच गए। यहां वेस्टइंडीज को तीन वनडे खेलने हैं जो छह फरवरी से शुरू होंगे।' बोर्ड ने टीम के अहमदाबाद पहुंचने का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें खिलाड़ी अपने बैग पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि वेस्टइंडीज की टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-2 से शिकस्त दी है।
वनडे सीरीज में दर्शकों को अनुमति नहीं
गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) ने मंगलवार को कहा कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच छह से 11 फरवरी तक होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज कोविड-19 महामारी के कारण दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेली जाएगी।
जीसीए ने ट्वीट किया, 'हम वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर वनडे सीरीज की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। छह फरवरी को पहला वनडे एक बहुत ही खास और ऐतिहासिक मैच होगा क्योंकि भारत इस प्रारूप में अपना 1000वां मुकाबला खेलेगा। भारतीय टीम दुनिया की पहली क्रिकेट टीम होगी जो यह उपलब्धि हासिल करेगी।'
बोर्ड ने एक अन्य ट्वीट में बताया, 'मौजूदा हालात को देखते हुए सभी मैच दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।'
वहीं कोलकाता में तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलनी है, जिसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने 75 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति की अनुमति दी है। पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा कि सभी इंडोर और आउटडोर खेल गतिविधियों में स्थान पर 75 प्रतिशत तक दर्शक आ सकते हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को कहा, 'आयोजन स्थल की क्षमता के 75 प्रतिशत के साथ सभी इनडोर और आउटडोर खेल गतिविधियों की अनुमति होगी।' ईडन गार्डन्स पर 50,000 तक दर्शक मैच का आनंद उठाने आ सकते हैं।
भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का कार्यक्रम
- 6 फरवरी 2022 - पहला वनडे, अहमदाबाद, दोपहर 1:30 बजे
- 9 फरवरी 2022 - दूसरा वनडे, अहमदाबाद, दोपहर 1:30 बजे
- 11 फरवरी 2022 - तीसरा वनडे, अहमदाबाद, दोपहर 1:30 बजे
भारत-वेस्टइंडीज टी20 इंटरनेशनल सीरीज का कार्यक्रम
- 16 फरवरी 2022 - पहला टी20, कोलकाता, शाम 7:30 बजे
- 18 फरवरी 2022 - दूसरा टी20, कोलकाता, शाम 7:30 बजे
- 20 फरवरी 2022 - तीसरा टी20, कोलकाता, शाम 7:30 बजे।