किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के नेतृत्‍व वाली वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket team) बुधवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अहमदाबाद पहुंच गई है। कैरेबियाई खिलाड़‍ियों का तीन दिनी क्‍वारंटीन शुरू हो गया है।भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले जाएंगे। तीनों ही मैच डे/नाइट हैं। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसके मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर खेले जाएंगे।विंडीज बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बुधवार की सुबह ट्वीट किया गया, 'बारबाडोस से दो दिन की यात्रा के बाद वेस्टइंडीज टीम भारत पहुंची।'Windies Cricket@windiescricketAfter a long couple days of travel from Barbados, the #MenInMaroon have arrived in India! 🏿 #INDvWI 🏏6:42 AM · Feb 2, 202261821After a long couple days of travel from Barbados, the #MenInMaroon have arrived in India! ✌🏿 #INDvWI 🏏🌴 https://t.co/ogvbrtQqTyएक अन्य ट्वीट में लिखा था, 'हम सुरक्षित अहमदाबाद पहुंच गए। यहां वेस्टइंडीज को तीन वनडे खेलने हैं जो छह फरवरी से शुरू होंगे।' बोर्ड ने टीम के अहमदाबाद पहुंचने का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें खिलाड़ी अपने बैग पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि वेस्टइंडीज की टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-2 से शिकस्त दी है।Windies Cricket@windiescricketWI arrive safely in Ahmadabad! The #MenInMaroon have a quick turnaround, as WI get ready to play @BCCI in 3 ODI’s here, starting on February 6 #INDvsWI 🏏6:18 AM · Feb 2, 202278454WI arrive safely in Ahmadabad! ✈️ 🇮🇳 The #MenInMaroon have a quick turnaround, as WI get ready to play @BCCI in 3 ODI’s here, starting on February 6 #INDvsWI 🏏🌴 https://t.co/WSHvHKoqVAवनडे सीरीज में दर्शकों को अनुमति नहींगुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) ने मंगलवार को कहा कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच छह से 11 फरवरी तक होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज कोविड-19 महामारी के कारण दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेली जाएगी।जीसीए ने ट्वीट किया, 'हम वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर वनडे सीरीज की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। छह फरवरी को पहला वनडे एक बहुत ही खास और ऐतिहासिक मैच होगा क्योंकि भारत इस प्रारूप में अपना 1000वां मुकाबला खेलेगा। भारतीय टीम दुनिया की पहली क्रिकेट टीम होगी जो यह उपलब्धि हासिल करेगी।'Gujarat Cricket Association (Official)@GCAMoteraWe are all set to host West Indies Tour of India ODI Series 2022.1st ODI on 6th of Feb will be a very special and historic match as India will be playing it's 1000th ODI. Indian team will be the first cricket team in the world to achieve this feat.@BCCI#INDvsWI #teamindia1:20 AM · Feb 1, 20221266110We are all set to host West Indies Tour of India ODI Series 2022.1st ODI on 6th of Feb will be a very special and historic match as India will be playing it's 1000th ODI. Indian team will be the first cricket team in the world to achieve this feat.@BCCI#INDvsWI #teamindia https://t.co/OUD7nipQZrबोर्ड ने एक अन्य ट्वीट में बताया, 'मौजूदा हालात को देखते हुए सभी मैच दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।'Gujarat Cricket Association (Official)@GCAMoteraWe are all set to host West Indies Tour of India ODI Series 2022.1st ODI on 6th of Feb will be a very special and historic match as India will be playing it's 1000th ODI. Indian team will be the first cricket team in the world to achieve this feat.@BCCI#INDvsWI #teamindia1:20 AM · Feb 1, 20221266110We are all set to host West Indies Tour of India ODI Series 2022.1st ODI on 6th of Feb will be a very special and historic match as India will be playing it's 1000th ODI. Indian team will be the first cricket team in the world to achieve this feat.@BCCI#INDvsWI #teamindia https://t.co/OUD7nipQZrवहीं कोलकाता में तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलनी है, जिसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने 75 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति की अनुमति दी है। पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा कि सभी इंडोर और आउटडोर खेल गतिविधियों में स्‍थान पर 75 प्रतिशत तक दर्शक आ सकते हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को कहा, 'आयोजन स्थल की क्षमता के 75 प्रतिशत के साथ सभी इनडोर और आउटडोर खेल गतिविधियों की अनुमति होगी।' ईडन गार्डन्‍स पर 50,000 तक दर्शक मैच का आनंद उठाने आ सकते हैं।भारत-वेस्‍टइंडीज वनडे सीरीज का कार्यक्रम6 फरवरी 2022 - पहला वनडे, अहमदाबाद, दोपहर 1:30 बजे9 फरवरी 2022 - दूसरा वनडे, अहमदाबाद, दोपहर 1:30 बजे11 फरवरी 2022 - तीसरा वनडे, अहमदाबाद, दोपहर 1:30 बजेभारत-वेस्‍टइंडीज टी20 इंटरनेशनल सीरीज का कार्यक्रम16 फरवरी 2022 - पहला टी20, कोलकाता, शाम 7:30 बजे18 फरवरी 2022 - दूसरा टी20, कोलकाता, शाम 7:30 बजे20 फरवरी 2022 - तीसरा टी20, कोलकाता, शाम 7:30 बजे।