क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) और नीदरलैंड्स क्रिकेट बोर्ड (KNCB) ने शुक्रवार को संयुक्त बयान में घोषणा की है कि वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के नीदरलैंड्स (Netherlands cricket team) का स्थगित दौरा 31 मई से शुरू होगा, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
यह मुकाबले आईसीसी वनडे सुपर लीग का हिस्सा होंगे, जो 2023 वनडे वर्ल्ड कप में ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन के काम आएगा। इसमें मेजबान भारत के अलावा शीर्ष सात स्थानों का पता चलेगा।
वेस्टइंडीज की टीम पहली बार नीदरलैंड्स के दौरे पर अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने जाएगी। वो इससे पहले 1991 में 55 ओवर के दो दोस्ताना मैच खेलने गई थी। 2011 विश्व कप के बाद दोनों टीमों के बीच यह पहली भिड़ंत होगी।
क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, 'हमने केएनसीबी में अपने साथियों के साथ इस पर करीब से काम किया ताकि आईपीएल के तुरंत बाद सीरीज आयोजित कराई जा सके और हम खुश हैं कि मैच कार्यक्रम की घोषणा कर पा रहे हैं। पहली बार नीदरलैंड्स का दौरा उत्साहजनक होगा। यह छोटा दौरा है, लेकिन हम शानदार और मनोरंजक सीरीज की उम्मीद कर रहे हैं। नीदरलैंड्स के फैंस के लिए शानदार सप्ताह बीतेगा क्योंकि उन्हें गुणी क्रिकेट देखने को मिलेगी।'
केएनसीबी के हाई परफॉर्मेंस मैनेजर रोलांड लेफ्रबे ने कहा, 'केएनसीबी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का नीदरलैंड्स में स्वागत करने के लिए उत्साहित है। आखिरी बार टीम ने 1991 में नीदरलैंड्स का दौरा किया था। तब दो 55 ओवर के दोस्ताना मैच खेले गए थे। तब रिचर्ड्स, हेंस, एंब्रोज और मार्शल उपस्थित थे। यह मुकाबले डच टीम के लिए दूसरे क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग घरेलू सीरीज होगी और हमारा ध्यान शानदार कैरेबियाई स्टाइल कांटेस्ट पर लगा है।'
वेस्टइंडीज और नीदरलैंड्स के बीच तीनों मुकाबले एम्सटेलवीन के वीआरए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे।
कार्यक्रम
- पहला वनडे - 31 मई
- दूसरा वनडे - 2 जून
- तीसरा वनडे - 4 जून