एक क्वालिटी जो विराट, सचिन और धोनी में भी नहीं? सौरव गांगुली ने 1 शब्द में दिया जबरदस्त जवाब

Photo Courtesy: Telegraph India
Photo Courtesy: Telegraph India

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की गिनती टीम इंडिया (Team India) के सबसे सफल कप्तानों में होती है। बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 1992 में हुआ था और उन्होंने अपने करियर में 311 वनडे और 113 टेस्ट खेले। इस दौरान वनडे फॉर्मेट में गांगुली ने 22 शतकों और 72 अर्धशतकों की मदद से 11,363 रन बनाए। वहीं, टेस्ट में एक दोहरे शतक, 16 शतक और 35 फिफ्टी की मदद से 7,212 रन बनाए। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए फेमस गांगुली ने 2003 वनडे वर्ल्ड कप में टीम की अगुवाई की और फाइनल तक पहुंचाया था। हालाँकि, अंतिम पड़ाव पर मेन इन ब्लू को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान हाल ही में एक रियलिटी शो में बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। जहाँ उनसे पूछा गया कि वो कौन सी क्वालिटी है जो आप सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एमएस धोनी से लेना चाहते हैं? कुछ समय सोचने के बाद दादा ने कहा, सचिन की महानता, विराट की आक्रामकता और धोनी जैसे शांत रहने की कला।’

इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान से यह भी पूछा गया कि वो कौन सी एक क्वालिटी है जो आप में हैं और सचिन, विराट और धोनी में नहीं है? इसके जवाब में गांगुली ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘एडजस्टमेंट।’ उनके इस जवाब को सुनने के बाद शो के होस्ट भी मुस्कुराते दिखे और दर्शकों ने तालियां बजाई।

आप भी देखें यह वीडियो:

इससे पहले गांगुली ने जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को शामिल किए जाने का समर्थन किया था। दादा ने कहा था, ‘निश्चित रूप से रोहित को टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करनी चाहिए। विराट कोहली को भी होना चाहिए। भले ही पिछले 14 महीनों से वो टी20 टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं, वो एक उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications