'तू बाहर आ, तुझे छोड़ूंगा नहीं..' जब सौरव गांगुली ने शोएब मलिक को दी थी धमकी, कामरान अकमल ने किया खुलासा

Fourth Test - Australia v India: Day 1
सौरव गांगुली को लेकर कामरान अकमल का मजेदार खुलासा

क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच अक्सर 'स्लेजिंग' देखने को मिलती है। यह एक दिमागी रणनीति है, जो विपक्षी खिलाड़ी को अस्थिर कर खेल के नियंत्रण से बहार ले जाने के लिए उपयोग किया जाता है। जब बात भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) मुकाबले की हो तो खिलाड़ियों के बीच रोमांचक टक्कर के साथ काफी ड्रामा भी देखने को मिलता है। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने तो एक बार शोएब मलिक को मैदान पर ही धमकी दे डाली थी।

दरअसल, यूट्यूब चैनल 'नादिर अली पोडकास्ट' पर बात करते हुए जब कामरान अकमल से कहा गया कि वह अपने क्रिकेट करियर की एक ऐसी मजेदार कहानी बतायें जहां वह किसी खिलाड़ी को मैदान पर स्लेजिंग करने में कामयाब रहे हों। लेकिन अकमल अपनी ऐसी किसी कहानी को याद नहीं कर पाए और उन्होंने स्लेजिंग की वह कहानी बताई जो शोएब मालिक और सौरव गांगुली के बीच 2005 के मोहाली टेस्ट मैच के दौरान हुई थी। जहां मलिक ने गांगुली के साथ मजाक किया था और भारतीय कप्तान क्रीज पर थे। मलिक के शानदार माइंड गेम के कारण गांगुली अगली ही गेंद पर आउट हो गए थे।

'तुझे मैं छोड़ूंगा नहीं, तू बाहर आ'

कामरान ने कहा, “2005 के मोहाली टेस्ट मैच में जब दानिश कनेरिया की खराब गेंद पर सौरव गांगुली ने एक चौका लगाया। तब शोएब मलिक सिली मिड-ऑन और सलमान बट सिली मिड-ऑफ पर थे। भारतीय कप्तान को चौका मारते देख शोएब मलिक ने कहा, 'देखा कामरान, कितना प्रेशर है दादा पे, छक्के वाला बॉल चौका मारा।' अगली गेंद पर गांगुली ने क्रीज से बाहर कदम रखा और वह स्टंप आउट हो गए। जाने से पहले सौरव ने मलिक से कहा, 'तू बहुत तेज है, तुझे मैं छोड़ूंगा नहीं, तू बाहर आ'।

आपको बता दें कि यह घटना मोहाली टेस्ट मैच की पहली पारी में घटी थी और कामरान के बयान के विपरीत गांगुली स्टंप आउट नहीं थे बल्कि कनेरिया की गेंद पर कैच आउट हुए थे। गांगुली ने इस मैच में 74 गेंदों में 21 रन बनाए थे और यह मैच ड्रॉ रहा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar