कौन है अर्जन नागवासवाला? टीम इंडिया में हुआ है चयन

अर्जन नागवासवाला ने ज़हीर खान को अपना आइडल बताया
अर्जन नागवासवाला ने ज़हीर खान को अपना आइडल बताया

आईपीएल (IPL 2021) के स्थगित होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का चयन किया गया। आगामी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन किया गया। टीम इंडिया में स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में एक नए तेज गेंदबाज को चुना गया। गुजरात क्रिकेट टीम के लिए घरेलु क्रिकेट खेलने वाले अर्जन नागवासवाला (Arzan Nagwaswalla) को टीम इंडिया में स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में जगह दी गई। अर्जन नागवासवाला आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस टीम के साथ भी एक नेट गेंदबाज के रूप में मौजूद थे लेकिन आईपीएल स्थगित होने के बाद वह घर लौट आये। घर आते ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह ने उन्हें फोन करके बताया कि उनका नाम भारतीय टीम में आएगा।

अर्जन नागवासवाला ने गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट के तीन सीजन में शिरकत की है। हालांकि वह ज्यादा गति से गेंदबाजी नहीं करते लेकिन लाइन लेंथ और सटीक गेंदबाजी का हुनर अर्जन नागवासवाला में मौजूद है, जिसके लिए उनका चयन टीम इंडिया में किया गया है। अर्जन नागवासवाला ने अभी तक 16 प्रथम श्रेणी के मैचों में शिरकत की है, जिसमें उन्होंने 22.53 के औसत से 62 विकेट झटके है। अर्जन नागवासवाला ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह गेंद को स्विंग कराने में माहिर है। साथ ही वह किसी भी बल्लेबाज का विकेट प्लान के तहत लेना पसंद करते है।

अर्जन नागवासवाला का प्रदर्शन लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में बेहतरीन रहा। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 मैच में 19 विकेट झटके और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। इसके अलावा सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में भी अर्जन नागवासवाला ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ एक मैच में 6 विकेट झटके। इस लाजवाब प्रदर्शन के बाद उन्हें मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स टीम ने ट्रायल के लिए बुलाया गया। हालांकि उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन मुंबई ने उन्हें नेट गेंदबाज के तौर पर टीम में चुना। अर्जन नागवासवाला ने ज़हीर खान को अपना आइडल बताया और उनके साथ काम करके उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications