इंग्लैंड टीम में कौन लेगा स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह? इयान बेल ने बताए तीन युवा गेंदबाजों के नाम

England v Australia - LV= Insurance Ashes 5th Test Match: Day Five
England v Australia - LV= Insurance Ashes 5th Test Match: Day Five

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इयान बेल (Ian Bell) ने ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson), जोश टंग (Josh Tongue) और सैम कुक (Sam Cook) को स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की जगह लेने में सक्षम गेंदबाज बताया है। 600 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के मात्र दूसरे तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने हाल ही में खत्म हुई एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

अपने 17 साल के शानदार अंततराष्ट्रीय करियर में ब्रॉड जेम्स एंडरसन के बाद इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। वहीं, पूरी दुनिया में ब्रॉड अब पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

कौन लेगा स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह?

ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि उनके महान टेस्ट गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह कौन लेगा? इंग्लैंड के दिग्गज पूर्व बल्लेबाज इयान बेल को लगता है कि इंग्लैंड के पास इसके लिए कई विकल्प मौजूद हैं। बेल ने तीन गेंदबाजों का नाम लेते हुए बेटफेयर से कहा कि,

"स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास का मतलब है कि इंग्लैंड को उनका एक विकल्प ढूंढने की जरूरत है। मोईन अली भी दोबारा नहीं खेलेंगे, जिससे बल्लेबाजी और स्पिन ऑलराउंडर के लिए भी दरवाजे खुल गए हैं।"

उन्होंने आगे कहा,

"मुझे लगता है कि जहां तक ब्रॉड की जगह लेने की बात है, इंग्लैंड के पास विकल्प हैं और वे कुछ अच्छे गेंदबाज ढूंढने की राह पर हैं। ओली रॉबिन्सन, निश्चित रूप से टीम में वापस आ रहे हैं। जोश टंग ने इस गर्मी में डेब्यू किया और ऐसा लग रहा था कि वह एक बड़ी सीरीज के दबाव को संभाल सकते हैं। एसेक्स के सैम कुक, भी यह काम कर सकते हैं। मैं श्रीलंका के लायंस में उनके साथ था। उनके पास काफी बढ़िया स्किल्स हैं। वह जबरदस्त निरंतरता के साथ शानदार गेंदबाजी करते हैं, और लेंथ पर उनका नियंत्रण शानदार है।"

बेल ने आगे कहा कि,

"मुख्य बात यह है कि टंग या कुक जैसे गेंदबाज को जमने के लिए समय चाहिए। आप उनमें से किसी से भी तुरंत स्टुअर्ट जितना अच्छा होने की उम्मीद नहीं कर सकते।"

37 वर्षीय स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 167 टेस्ट खेले हैं, और 604 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 121 वनडे मैचों में 178 विकेट और 56 टी-20 मैचों में 65 विकेट हासिल किए हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now