Asia Cup 2023 के लोगो के नीचे से मेजबान देश पाकिस्तान का नाम गायब क्यों है? बड़ा कारण सामने आया

Neeraj
एशिया कप 2023 की टीमों की जर्सी के लोगो के साथ पाकिस्तान का नाम नहीं है
एशिया कप 2023 की टीमों की जर्सी के लोगो के साथ पाकिस्तान का नाम नहीं है

एशिया कप (Asia Cup 2023) का रोमांच शुरू हो चुका है और फैंस को अब भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मैच का इंतजार है। हालाँकि, इस महामुकाबले से पहले एक बड़ा विवाद सामने आया है जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) की किरकरी हो रही है।

दरअसल, टूर्नामेंट में खेल रही टीमों की जर्सी पर अंकित एशिया कप के लोगो के नीचे से मेजबान देश पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) का नाम गायब है। पाकिस्तान बोर्ड आधिकारिक तौर पर एशिया कप के 16वें संस्करण की मेजबानी कर रहा है। हालाँकि, भारतीय टीम ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था इस वजह से टूर्नामेंट के आधे से ज्यादा मैच श्रीलंका में आयोजित होंगे।

बता दें कि जब भी किसी देश को बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिलती है, तो उस दौरान सभी टीमों के जर्सी पर लोगो के नीचे मेजबान देश का नाम लिखा होता है। हालाँकि, इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका में से किसी भी देश का नाम जर्सी के लोगो के नीचे से नहीं दिखा है। इस बात से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और फैंस अपने क्रिकेट बोर्ड से खफा नजर आ रहे हैं।

कई फैंस एशिया कप के लोगो के नीचे पाकिस्तान का नाम न लिखे होने से नाराज हैं। 2008 के बाद यह पहला मौका है जब पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी मिली है और फिर भी किसी भी टीम की जर्सी पर मेजबान देश का नाम नहीं है।

वहीं, NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक इस मुद्दे पर पीसीबी ने अपनी सफाई देते हुए बताया कि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पिछले संस्करण के खत्म होने के फैसला लिया था कि अब एशिया कप के किसी भी टूर्नामेंट में जर्सी पर अंकित लोगो के नीचे मेजबान देश का नाम नहीं लिखा जायेगा। एसीसी के इस फैसले का सभी टीमों ने पालन किया है।

एशिया कप 2023 के लोगो में मेजबान देश का नाम न होने से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर पीसीबी और एसीसी से खुश नहीं हैं

पाकिस्तान कप्तान राशिद लतीफ और मोहसिन खान लोगो पर मेजबान देश का उल्लेख नहीं करने के फैसले पर पीसीबी और एसीसी से नाराज हैं। पाकिस्तान के एक अन्य पूर्व क्रिकेटर ने यहां तक आरोप लगाया कि एसीसी ने बीसीसीआई की सिफारिश पर यह नया नियम लागू किया होगा। उन्होंने कहा,

दोनों देशों के बीच मौजूदा हालात को देखते हुए शायद बीसीसीआई अधिकारी जय शाह को लगा कि एशिया कप के आधिकारिक लोगो पर पाकिस्तान के नाम वाली किट पहनना भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए शर्मनाक होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now