WI vs IND : शार्दुल ठाकुर दूसरा टेस्ट मैच क्यों नहीं खेल रहे? BCCI ने बताई बड़ी वजह

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Three
शार्दुल की जगह मुकेश कुमार ने किया डेब्यू

भारत की पुरुष क्रिकेट टीम इस वक़्त वेस्टइंडीज़ (WI vs IND) दौरे पर गई हुई है, जहां आज से सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। पहले टेस्ट मैच में शानदार और एकतरफा जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे मैच की भी दमदार शुरुआत की है। वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ खेले जा रहे इस दूसरे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को खेलने का मौका नहीं मिला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट करके शार्दुल ठाकुर के ना खेलने का कारण भी बताया है।

Ad

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि, शार्दुल ठाकुर लेफ्ट ग्रोइन में हो रहे दर्द के कारण दूसरे टेस्ट के चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

Ad

आपको बता दें कि इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शार्दुल ठाकुर की जगह मुकेश कुमार को डेब्यू करने का मौका दिया है। आईपीएल मे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ आज से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने का मौका मिला है।

शार्दुल की जगह मुकेश कुमार ने किया डेब्यू

मुकेश कुमार के साथ मोहम्मद सिराज, और जयदेव उनादकट के हाथों में तेज गेंदबाजी की कमान होगी, जबकि स्पिन विभाग का जिम्मा एक बार भारत की अनुभवी स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के कंधों पर होगा। ये दोनों स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर की भूमिका निभाते भी नज़र आयेंगे। वहीं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर ईशान किशन को सौंपी गई है। ईशान ने पिछले मैच में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन पहले मैच में उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका मिला नहीं था।

उनके अलावा इस टीम में युवा यशस्वी जयसवाल, कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे भी मौजूद हैं। सीरीज के इस दूसरे टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, जो लंच तक बिल्कुल भी सही साबित नहीं हुआ है। भारत ने पहले दिन के लंच तक हुए 26 ओवर बिना कोई विकेट गवाए 121 रन बना लिए है। कप्तान रोहित शर्मा 63 और यशस्वी जयसवाल 52 रन बना कर खेल रहे हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications