वेस्टइंडीज (West Indies) टी20 टीम के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) से पहले क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में अपने टॉप 5 खिलाड़ी चुने हैं। उनके मुताबिक टी20 क्रिकेट में ये 5 खिलाड़ी सबसे ऊपर स्थान रखते हैं।
किरोन पोलार्ड ने 3 विंडीज, एक भारतीय खिलाड़ी और एक ही श्रीलंका के खिलाड़ी का चयन किया, जिसमें सबसे पहले क्रिस गेल (Chris Gayle), सुनील नारेन (Sunil Narine), एमएस धोनी (MS Dhoni), लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) और उन्होंने पांचवें खिलाड़ी के रूप में खुद का चयन किया। गौरतलब है कि किरोन पोलार्ड की सूची में विराट कोहली, रोहित शर्मा, ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसेल और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल नहीं रहे।
आईसीसी के द्वारा पूछे गए टॉप 5 टी20 खिलाड़ियों की लिस्ट में उन्होंने सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम सबसे पहले लिया। क्रिस गेल का टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है उन्होंने अभी तक खेले 448 मुकाबलों में 14276 रन बनायें हैं। इसके अलावा उन्होंने दूसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा का चयन किया, जिनके टी20 रिकॉर्ड भी जबरदस्त हैं।
टी20 क्रिकेट के सबसे महान कप्तानों में से एक एमएस धोनी का चयन भी उन्होंने टॉप 5 में किया है। रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली से पहले उन्होंने एमएस धोनी को चुना। एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीती हुई है। साथ ही आईपीएल में उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के रिकॉर्ड और जीते हुए ख़िताब उन्हें एक बेहतरीन टी20 क्रिकेटर साबित करते हैं।
किरोन पोलार्ड की लिस्ट में चौथा नाम उनके देश के ही स्पिनर सुनील नारेन का है। सुनील नारेन के आंकड़े और उनका रुतबा टी20 क्रिकेट में सबसे ऊपर माना जाता है। मिस्ट्री स्पिनर के रूप में वह बल्लेबाजों को फांसते हुए नजर आते हैं, तो बल्लेबाजी से भी आतिशबाजियां करना जानते हैं।
किरोन पोलार्ड ने अंत में अपना नाम लिया और कहा कि अगर यह मेरी वर्ल्ड इलेवन टी20 है, तो मुझे भी टीम में रहना होगा और मुझे खेलना होगा। जब टी20 क्रिकेट की बात आती है तो मेरे रिकॉर्ड खुद बयां कर देते हैं।