टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर इशान किशन (Ishan Kishan) आज कल अपनी बल्लेबाजी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही वेस्टइंडीज (WI vs IND 2023) के खिलाफ संपन्न हुई एकदिवसीय सीरीज उन्होंने अपने बल्लेबाजी का जबरदस्त जौहर दिखाया। उन्होंने तीन मैचों की इस श्रृंखला में 184 रन बनाए और मैन ऑफ द सीरीज भी रहे। इस बाएं हाथ के ओपनर ने तीनों मैचों में 50 या उससे अधिक का स्कोर बना कर एक भारतीय रिकॉर्ड भी कायम किया।वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में किशन अलग वजह से भी सुर्खियों का केंद्र बने, और इस बार कमेंटेटरों ने किशन के द्वारा की गई एक स्टंपिंग पर उनकी चुटकी ली।आप भले ही रांची से हैं मगर आपका नाम धोनी नहीं हैं– आकाश चोपड़ादरअसल हुआ यूं कि ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज की पारी के दौरान एक निर्णय को भारत ने रिव्यू के लिए भेजा, जिसपर कमेंट्री बॉक्स में बैठे आकाश चोपड़ा ने इशान किशन पर एक मजाकिया तंज कस दिया और कहा,देखिए आप आते हैं रांची से हैं इशान, लेकिन आपका नाम महेंद्र सिंह धोनी नहीं। जिसके तुरंत बाद स्टंप माइक पर इशान किशन को बोलते सुना गया,हां फिर ठीक है।और इस मजाकिया घटना के बाद कमेंट्री बॉक्स में आकाश चोपड़ा के साथ मौजूद आरपी सिंह और निखिल चोपड़ा ठहाका मार कर हंसने लगे, जैसे किशन ने आकाश चोपड़ा की बात सुन कर उनका जवाब दे दिया।हालांकि किशन ने मैदान पर हुई किसी और बात पर यह प्रतिक्रिया दी थी, मगर आकाश चोपड़ा के इस बात के तुरंत बाद उनकी ये प्रतिक्रिया सुन कर लगा कि वे उनका ही जवाब दे रहे हैं। आकाश चोपड़ा ने इसके तुरंत बाद बोला,इशान ने जवाब भी दिया देखो। कितने प्यारे हैं आप इशान।इस पूर्व भारतीय ओपनर ने इस वाक्या का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला और कैप्शन में लिखा,हम आपसे प्यार करते हैं इशान।Aakash Chopra@cricketaakashWe love you, Ishan 🤗 @JioCinema #WIvsIND #CricketTwitter pic.twitter.com/UnzHz1pth1108940We love you, Ishan 🤗 @JioCinema #WIvsIND #CricketTwitter pic.twitter.com/UnzHz1pth1