टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अभिनव मुकुंद (Abhinav Mukund) ने कुलदीप यादव Kuldeep (Yadav) की गेंदबाजी को सराहा है, और कहा है कि इस बाएं हाथ के स्पिनर ने अपने कमजोर दौर से बाहर निकल कर एक जबरदस्त वापसी की है।
कुलदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम के बल्लेबाजी क्रम की नीव हिला दी और महज 6 रन देकर 4 विकेट झटकें।
टीम प्रबंधन के विश्वास पर खरे उतरे कुलदीप– अभिनव मुकुंद
जियो सिनेमा पर बात करते हुए इस बाएं हाथ के पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि कुलदीप टीम प्रबंधन के भरोसे को बरकार रखने में कामयाब रहे, जहां प्रबंधन ने उन्हें एकदिवसीय मुकाबले में युजवेंद्र चहल के ऊपर तरजीह दी। मुकुंद ने कहा,
जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, इस टीम प्रबंधन ने कुलदीप में बहुत भरोसा दिखाया है। वह पिछले विश्व कप से पहले कुछ हद तक जंगल में थे। उन्होंने वापसी की और वो अब लगभग तीनों प्रारूपों में मौजूद हैं।
मुकुंद ने कुलदीप के बारे में आगे कहा कि वह दावा कर रहें है कि वह भारत के नंबर 1 व्हाइट-बॉल स्पिनर है। उन्होंने खुद ही कहा है कि वह और चहल आउटफ़ील्ड में अच्छी दोस्ती रखते हैं और वह उससे बहुत कुछ सीखते हैं। कुलदीप इस सीरीज में चहल से थोड़ा आगे हैं मगर मुझे यकीन है कि चहल को भी एक मौका मिलेगा। कुलदीप पिछले वर्ष से लाजवाब रहें हैं।
मुकुंद ने उल्लेख किया कि कुलदीप ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ IPL में अपने कमजोर प्रदर्शन के बाद से अपने खेल में बड़ा सुधार किया है, और उनकी गति और घुमाव में वृद्धि हुई है, जिससे विपक्षी बल्लेबाजों को उन्हें पिक करने में कठिनाई हो रही है। मुकुंद ने कहा,
जब केकेआर की तरफ से खेलते हुए उनका बहुत खराब आईपीएल गुजरा था तबसे मुझे लगता है कि वे दिल्ली की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं। उनकी गति में बहुत सुधार हुआ है। देखिए उन्होंने 2022 में कितनी बार ही चार विकेट हॉल लिए। उस दौरान जब लोग उन्हें टीम में नहीं चुन रहे थे, तो उन्होंने खुद को दूसरा मौका दिया और अपनी गेंद की गति और घुमाव में काफी सुधार किया, जिससे बल्लेबाजों को उन्हें पिक करने में समस्या उत्पन हुई।