टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह (RP Singh) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) और इशान किशन (Ishan Kishan) को बल्लेबाजी को लेकर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि वेस्टइंडीज (WI vs IND 2023) के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में आगामी मैचों के लिए दोनों का फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब है।
गिल ने जहां पहले मैच में 3 तो दूसरे मैच में 7 रन बनाए थे, तो वहीं, किशन ने इन दो टी20आई मुकाबले में 6 और 27 रनों का स्कोर दर्ज किया था।
भारत की सलामी जोड़ी ने टीम की चिंता बढ़ाई- आरपी सिंह
जियोसिनेमा पर एक चर्चा के दौरान, आरपी सिंह से भारत की बल्लेबाजी में बेखौफ अंदाज की कमी को लेकर सवाल पूछा गया, जिसपर आरपी सिंह नेे कहा,
मुझे लगता है कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम में ओपनिंग जोड़ी की बल्लेबाजी थोड़ी चिंता का सबब है। जिस तरीके से वे बल्लेबाजी कर रहे हैं, उनमें उतना आत्मविश्वास नहीं दिख रहा है। सलामी जोड़ी को अपने खेल का विश्लेषण थोड़ा और करना होगा।
इस पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आगे गिल का उल्लेख किया और कहा कि उन्होंने रविवार को खेले दूसरे मुकाबले में काफी हवाई और अटपटा शॉट मारा था। आरपी सिंह ने कहा,
अगर हम शुभमन गिल की बात करें, तो उन्होंने कुछ ऐसे शॉट खेले जहाँ उन्होंने शायद गेंद की लाइन को बिल्कुल नहीं देखा और उससे बीट हुए। उन्होंने हार्ड हैंड्स के साथ सीधा मारने की कोशिश की और गेंद पॉइंट के ऊपर चली गई।
आरपी ने अंत में कहा कि दोनों में कोई भी ओपनर बॉल को सही से टाइम नहीं कर पाया। आरपी सिंह ने कहा,
इशान किशन को गेंद को बहुत जोर से मारने की कोशिश करते हैं। लेकिन दोनों बल्लेबाज गेंद से सही तरीके से सम्पर्क करने में असमर्थ थे। पावरप्ले हमारे लिए उत्तम नहीं गया। हम रन नहीं बना सके और विकेट भी गवां बैठे। दोनों ओपनर्स के पैर भी नहीं चलें और ड्राइव खेलने का आत्मविश्वास भी दिखाई नहीं दिया।
बता दें कि मेजबान वेस्टइंडीज भारत को दूसरे टी20आई में भी 2 विकेट से हरा दिया था और इसके साथ ही उन्होंने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है।