तिलक वर्मा (Tilak Varma) के बचपन के कोच सलाम बायश (Salam Bayash) ने वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में उनके प्रदर्शन की सराहना की है और कहा है कि उनके कड़ी मेहनत और लगन के कारण उनकी किस्मत में बड़ा खिलाड़ी बनना पहले से ही लिखा था।
वर्मा दोनों ही टी20 मुकबलों में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहें। इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने जहां अपने डेब्यू मैच में 22 गेंदों में 39 रन बनाए, तो वहीं, दूसरे मुकाबले में उन्होंने 41 गेंदों में 51 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
वह एक बहुत ही विनम्र पृष्ठभूमि से हैं- सलाम बायश
न्यूज 18 से बात करते हुए बायश ने तिलक वर्मा की जम कर प्रशंसा की और कहा,
वह एक बहुत ही विनम्र पृष्ठभूमि से हैं। मैंने मेहनत कराया और उसने मेहनत किया। मैं उसके लिए बहुत खुश हूं।
उन्होंने आगे कहा कि तिलक वर्मा को इंडिया के लिए खेलता देख उनकी इच्छा पूरी हो गई। बायश ने कहा,
हर कोच अपने छात्र को देश के लिए खेलते हुए देखना चाहता है और मेरी इच्छा पूरी हो गई। मैं हमेशा यह मानता था कि उसकी किस्मत में बड़ा खिलाड़ी बनना लिखा है और हम सिर्फ उस दिशा में मेहनत करते रहें।
सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक, वह अकेडमी में रहता था। वह मेरे पीछे बैठ कर सो जाता था और मुझे डर लगता था कि वह सोते समय गिर ना जाएं क्योंकि उसे बहुत थकान हो जाती थी। तो, मैंने उसके माता-पिता से कहा कि एकेडमी के पास ही एक घर ढूंढ़ लें। तिलक का काम सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान देना था और उसके उत्साह और प्रेम ने मुझे उसके कौशलों को विकसित करने में और अधिक एकाग्रता से काम करने पर मजबूर किया।
बता दें कि तिलक के अंतरराष्ट्रीय करियर की दो शानदार पारी के बावजूद भी भारत को पहले दो टी20आई में हार का सामना करना पड़ा। रविवार को खेले दूसरे मुकाबले में भी मेजबानों ने 2 विकेट से जीत कर इस 5 मैचों की श्रृंखला में 2–0 से बढ़त बना ली। अब अगला मुकाबला मंगलवार, 8 अगस्त को गुयाना में खेला जाएगा।