WI vs IND : डेब्यू मैच खेलने से पहले यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर दिया अहम बयान

Photo Courtesy : BCCI Twitter
Photo Courtesy : BCCI Twitter

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs Ind 2023) के बीच बुधवार, 12 जुलाई से खेले जाने वाले पहले टेस्ट में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अपना डेब्यू किया है। अपने डेब्यू मैच से पहले जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट पर बात करते हुए एक बड़ा दावा किया है। जायसवाल ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट ही इस खेल का असली और सबसे पवित्र रूप है। उन्होंने ये भी कहा है कि वे हमेशा से भारत के लिए क्रिकेट के इस सबसे लंबे प्रारूप को खेलना चाहते थे।

जायसवाल को टीम इंडिया में प्रवेश करने का सौगात उनके जबरदस्त आईपीएल और घरेलु प्रदर्शन के दम पर मिला। इस उभरते भारतीय खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स की तरह से खेलते हुए 2023 आईपीएल सीजन में 14 मैचों में 625 रन बनाए और अपने आक्रमक खेल के जरिए चयनकर्ताओं को उन्हें टीम इंडिया में चुनने पर मजबूर कर दिया।

मैं हमेशा से भारत के लिए टेस्ट खेलना चाहता था - यशस्वी जायसवाल

ऋतुराज गायकवाड़ से बीसीसीआई पॉडकास्ट पर बोलते हुए इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज सीरीज में खुद के चुने जाने पर खुशी जताई और कहा कि, 'टेस्ट क्रिकेट इस खेल का सबसे शुद्ध रूप है, और वे टीम का हिस्सा बन कर काफी आनंदित महसूस कर रहे है। जायसवाल ने कहा,

मैं काफी खुश था, मेरे लिए टेस्ट, क्रिकेट का सबसे शुद्ध रूप है। जब मैं बड़ा हो रहा था तो, मैं हमेशा से भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता था। जब मैंने सुना कि मैं भारतीय टीम का हिस्सा बनने वाला हूं, तो मैं काफी आनंदित हो गया। मैं हमेशा से टेस्ट और टी20 टीम में रहना चाहता था। तो, ये काफी सुखदायक है। लेकिन अब मेरी इच्छा है कि जब मुझे मौका मिला है, तो मैं अच्छा प्रदर्शन करूँ।

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से एक दिन पहले ही ये पुष्टि कर दी थी कि जायसवाल डोमिनिका में होने वाले पहले टेस्ट में अपना डेब्यू करेंगे और वे उनके साथ इस मैच में पारी की शुरुआत भी करेंगे। वही, रेगुलर ओपनर शुभमन गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे। यशस्वी के अलावा आज इशान किशन ने भी अपना टेस्ट डेब्यू किया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now