WI vs IND : 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने वेस्टइंडीज के कप्तान ने बताया शानदार जीत का कारण

Shai Hope, West Indies Captain (Photo Courtesy : Associate Press)
Photo Courtesy : Associated Press

वेस्टइंडीज (WI vs IND) के दौरे पर गई टीम इंडिया (Team India) को मेजबान टीम से दूसरे वनडे मैच में हार झेलनी पड़ी है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता था, लेकिन दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज करके सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 37वें ओवर में ही 6 विकेट से हरा दिया।

प्लेयर ऑफ द मैच पाकर क्या बोले कप्तान होप

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप को दिया गया ने 80 गेंदों में 63 रनों की एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने कहा कि,

"जब तक मेरा योगदान टीम को जीत दिला रहा है तब तक मैं काफी खुश हूं। जब हालात मुश्किल होते हैं तो आप तेजी से रन बनाने के तरीके ढूंढते हैं। ऐसे में आपके लिए रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है। इस मैच में हमने बहुत सारे डबल्स लिए जिससे हमें आसानी हुई। मैं बहुत संतुष्ट हूं, हमारा लक्ष्य इस सीरीज में वापसी करने का था। हमें एक जीत के साथ मजबूत वापसी करनी थी। हमने मेहनत की और आज सही दिशा में काम किया। हमें यही अनुशासन हर विभाग में दिखाने की जरूरत है। यह हर तरह से एक अच्छा प्रदर्शन था। हम अपनी सभी कमियों को सुधार कर फाइनल मैच में सही नतीजा हासिल करेंगे।"

आपको बता दें कि आज के मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। लेकिन भारतीय टीम 90 रनों की सलामी साझेदारी के बाद भी 40.5 ओवर में सिर्फ 181 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी इशान किशन ने खेली।

इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम में शुरुआत तो अच्छी की लेकिन फिर शार्दुल ठाकुर ने उन्हें थोड़ा परेशान किया। हालांकि उसके बाद कप्तान शाई होप ने मोर्चा संभाला और अंत तक डटे रहे। भारत की ओर से शार्दुल ने 3 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications