WI vs IND: भारत को सीरीज में हराने के बाद वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान रोवमन पॉवेल ने दिया बड़ा बयान

India West Indies Cricket
वेस्‍टइंडीज ने भारत को पांचवें टी20 मैच में मात देकर सीरीज 3-2 से जीती

वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket Team) ने रविवार को भारत (India Cricket Team) को पांचवें व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 12 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से हराकर सीरीज 3-2 से अपने नाम की। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। जवाब में वेस्‍टइंडीज ने 18 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान रोवमन पॉवेल ने सीरीज जीतने के बाद कहा, 'शब्‍दों को बयां करना मुश्किल है। हमारी भावनाओं को बताने के लिए विशेषण की भी कमी पड़ जाएगी। यह बड़ी सीरीज थी। भारत को घर में हराना हमारे लिए बड़ी बात रही।'

पॉवेल ने आगे कहा, 'चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में शिकस्‍त के बाद हमने बैठकर बात की। हम पांचवें मैच में अपने नहीं बल्कि लोगों के चेहरे पर मुस्‍कान लाने के लिए खेले। हमारी जीत का काफी हद तक श्रेय कोचिंग स्‍टाफ और चेयरमैन को जाता है।'

कैरेबियाई कप्‍तान ने आगे कहा, 'चौथे मुकाबले में हार के बाद हम चिंतित हो सकते थे, लेकिन उन्‍होंने मुझे बैठाया और हमने बात की थी कि कहां से मैच जीत सकते हैं। मैं व्‍यक्तिगत प्रदर्शन का प्रशंसक हूं और जब एक खिलाड़ी अच्‍छा प्रदर्शन करता है तो इससे टीम को मदद मिलती है।'

रोवमैन पॉवेल ने निकोलस पूरन और अपने गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा, 'निकोलस पूरन दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। हमने उन्‍हें बेहतर प्रदर्शन के लिए कहा और उन्‍होंने पांच मैचों में से तीन में शानदार बल्‍लेबाजी की। हमारी गेंदबाजी आक्रमण को भी जीत का श्रेय जाता है, जिन्‍होंने भारत के मजबूत बल्‍लेबाजी क्रम को नियंत्रित रखा। इसके अलावा जीत का काफी हद तक श्रेय फैंस को भी जाता है।'

रोवमैन पॉवेल ने कहा, 'जब हमारी टीम का प्रदर्शन खराब रहा तो फैंस ने लगातार समर्थन दिया। उन्‍होंने मैदान में आने के अलावा सोशल मीडिया पर भी हमारा साथ दिया। इससे पता चलता है कि क्रिकेट में कितना जुनून है। अगर हम फैंस के प्‍यार का लगातार उपयोग करेंगे तो लोगों के चेहरे पर मुस्‍कान लाने के लिए ज्‍यादा प्रोत्‍साहन मिलेगा।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now