वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) को भारत (India Cricket Team) के हाथों पहले वनडे में 5 विकेट की करारी शिकस्त सहनी पड़ी। वेस्टइंडीज का वनडे प्रारूप में खराब प्रदर्शन जारी रहा। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर्स (ICC Odi World Cup Qualifier 2023) में वेस्टइंडीज का लचर प्रदर्शन रहा और वो इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हुई। अब भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले वनडे में भी वेस्टइंडीज की टीम अपनी कमियों को दूर करने में नाकाम रही।
कुलदीप यादव (4 विकेट) और रविंद्र जडेजा (3 विकेट) की स्पिन जोड़ी के सामने वेस्टइंडीज ने सरेंडर किया और उसे पहले वनडे में 163 गेंदें शेष रहते हुए 5 विकेट की पराजय सहनी पड़ी। कैरेबियाई कप्तान शाई होप ने पहले वनडे में हार के लिए अपने बल्लेबाजों को दोषी ठहराया है।
मैच के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने कहा, 'बस इतना कह सकते हैं कि हमें जैसी जरुरत थी, वैसा नहीं खेला। चुनौतीपूर्ण पिच पर हमें रन बनाने के तरीके खोजने होंगे। मैं कोई बहाने नहीं बना रहा हूं, लेकिन कोई क्रिकेट देखे तो पता चलेगा कि वहां क्या हो रहा था। मगर हमें रन बनाने का जरिया खोजना होगा।'
शाई होप ने जायडेन सील्स की तारीफ की। होप ने कहा, 'वो एक क्वालीटी खिलाड़ी हैं। उन पर निवेश करना सही है। हमें अपनी ताकत के हिसाब से आगे बढ़ना होगा। हमें पता था कि यहां अच्छी शुरुआत करना मुश्किल होगा और भारतीय गेंदबाजों ने इस पिच पर अच्छी गेंदबाजी की। मगर हां, हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की।'
बता दें कि बारबाडोस में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 23 ओवर में 114 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में भारत ने 22.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। भारत ने इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।