WI vs IND : वेस्‍टइंडीज के महान क्रिकेटर ने भारतीय तेज गेंदबाज को बताया सबसे अलग, तारीफों के बांधे पुल

Australia v India: 2nd Test - Day 1
कर्टली एंब्रोज ने कहा कि जसप्रीत बुमराह अपने अनोखे एक्‍शन के कारण उन्‍हें पसंद हैं

वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket Team) के महान तेज गेंदबाज कर्टली एंब्रोज (Curtly Ambrose) ने बताया कि किस भारतीय (India Cricket Team) तेज गेंदबाज ने उन्‍हें सबसे ज्‍यादा प्रभावित किया है। एंब्रोज ने रेव स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि वो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से उनके अनोखेपन के कारण काफी प्रभावित हैं।

कर्टली एंब्रोज ने कहा, 'जब हम भारत के बारे में पहले बात करते थे तो हमें तुरंत ख्‍याल आता था कि देश ने कई बेहतरीन तेज गेंदबाज दिए हैं। जैसे कि कपिल देव, जो कि शानदार ऑलराउंडर थे। अब बुमराह, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज जैसे शानदार खिलाड़ी हैं।'

अपने करियर में 630 विकेट लेने वाले एंब्रोज ने बुमराह के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे बुमराह बहुत पसंद हैं क्‍योंकि वो काफी अलग हैं। वो ऐसा तेज गेंदबाज नहीं, जिसका रन-अप लंबा हो या अन्‍य चीजें हो। उसका छोटा रन-अप है, थोड़ा चलता है, दो या तीन कदम दौड़ता है और जंप लेकर गेंद डालता है। वो पूरी तरह अलग है, लेकिन उच्‍च स्‍तर का प्रभावी गेंदबाज हैं। यह उसकी स्‍टाइल है और उसके लिए काम करता है।'

एंब्रोज ने कहा कि आधुनिक युग क्रिकेट में तेज गेंदबाजों को सफल होते देख उन्‍हें बहुत खुशी होती है क्‍योंकि उनका मानना है कि बल्‍लेबाजी की तुलना में यह काफी मुश्किल अभ्‍यास है। महान तेज गेंदबाज ने कहा, 'जब भी किसी तेज गेंदबाज को आते देखता हूं तो मुझे काफी खुशी मिलती है। मेरे लिए यह मायने नहीं रखता कि वो किस देश का है। जब वो सफल होते हैं तो मुझे खुशी मिलती है क्‍योंकि आज के समय में क्रिकेट में बल्‍लेबाज हावी रहता है। तेज गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल होती है क्‍योंकि पिच भी धीमी होती जाती है।'

बता दें कि जसप्रीत बुमराह इस समय बेंगलुरु में एनसीए में रिहैब कर रहे हैं और जल्‍द ही उनके क्रिकेट एक्‍शन में लौटने की उम्‍मीद है। माना जा रहा है कि आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह वापसी करेंगे। बुमराह पीठ दर्द की समस्‍या के कारण लंबे समय से क्रिकेट एक्‍शन से दूर हैं। बुमराह ने भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच सितंबर 2022 में खेला था।

वहीं भारतीय टीम इस समय वेस्‍टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज की तैयारी में जुटी हुई है। भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications