भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) ने 18 जुलाई, मंगलवार को अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। बता दें कि इशान किशन मौजूदा समय में भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज (WI vs IND) के दौरे पर हैं, जहाँ पहले टेस्ट में उन्होंने अपना डेब्यू किया था।
बीसीसीआई (BCCI) ने इस खास मौके पर एक वीडियो शेयर किया और दिखाया कि इशान किशन ने अपने जन्मदिन के मौके पर कौन-कौन सी एक्टिविटी में भाग लिया और कैसे अपनी टीम के साथ इसे सेलिब्रेट किया। वीडियो की शुरुआत में वह सबसे पहले टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आते हैं और फिर कुछ समय के लिए विकेटकीपिंग भी करते हुए दिखाई देते हैं।
इस बीच कप्तान रोहित शर्मा इंटरव्यू के दौरान युवा विकेटकीपर के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं और उनसे पूछते है कि बता तुझे जन्मदिन पर क्या गिफ्ट चाहिए। सब है इसके पास, भाई तू सेंचुरी मार और हमें गिफ्ट दे। वडियो में इशान वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रयान लारा से भी मिलकर उनसे कुछ टिप्स लेते हुए नजर आते हैं। वहीं, सबसे आखिर में इशान पूरी टीम के साथ मिलकर केक काटकर अपना जन्मदिन एन्जॉय करते हैं।
वीडियो को साझा करते हुए बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा,
बर्थडे बॉय ईशान किशन के जीवन का एक दिन।
पोर्ट ऑफ स्पेन में इशान किशन बनाना चाहेंगे रन
गौरतलब है कि ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद से भारतीय टीम टेस्ट फॉर्मेट में एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश में है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में केएस भरत को इसके लिए टीम में मौके मिले थे लेकिन वह उन्हें भुनाने में असफल रहे। टीम मैनेजमेंट अब इशान को कुछ मौके देना चाह रही है। पहले टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए उनमें आत्मविश्वास साफ़ झलक रहा था। हालाँकि, उनके एक रन बनाने के बाद भारत ने पारी घोषित कर दी थी। दूसरे टेस्ट में इशान की कोशिश ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की होगी ताकि वह टीम में अपना स्थान पक्का कर सकें।