WI vs IND : वेस्टइंडीज पहुंचते ही इशान किशन ने अपनी गैंग के साथ शुरू की मस्ती, सामने आई तस्वीरें 

Neeraj
Picture Courtesy: Ishan Kishan Instagram
Picture Courtesy: Ishan Kishan Instagram

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का वेस्टइंडीज (WI vs IND) दौरा 12 जुलाई से डोमिनिका में खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले से शुरू होगा। इसके लिए टीम इंडिया के कई खिलाड़ी बारबाडोस पहुंच चुके हैं। इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) का नाम भी शामिल है। वेस्टइंडीज पहुंचते ही इशान ने अपनी गैंग के साथ मस्ती शुरू कर दी जिसकी झलक उनके दौरा साझा की गई तस्वीरों में देखने को मिली।

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से टीम इंडिया ब्रेक पर है। टीम का ज्यादातर खिलाड़ी इस दौरान छुट्टियों को मजा लेने के लिए विदेश की सैर कर रहे थे। हाल ही में टीम के कुछ खिलाड़ी आगामी दौरे की तैयारी के लिए वेस्टइंडीज पहुंचे हैं। इस बीच 2 जुलाई को इशान किशन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की जिसमें वह शुभमन गिल (Shubman Gill) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान तीनों खिलाड़ी बीच किनारे खड़े होकर वहां के नजारों का मजा ले रहे हैं।

तस्वीरों को साझा करते हुए इशान किशन ने कैप्शन में लिखा,

सूरज और चमक।

वेस्टइंडीज के विरुद्ध इशान किशन का हो सकता है टेस्ट डेब्यू

गौरतलब है कि ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम ने केएस भारत पर बैकअप विकेटकीपर के तौर पर भरोसा जताया था लेकिन अभी तक वह बल्ले से कमाल दिखाने में विफल साबित हुए हैं। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेले 4 मैचों में सिर्फ 101 रन ही बनाए जिसमें 44 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। इसके बाद चयनकर्ताओं ने उन पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भी भरोसा जताया, लेकिन वह प्रभावित करने में सफल नहीं हो पाए। WTC फाइनल की दोनों पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 28 निकले। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में वह बेंच गर्म करते हुए नजर आ सकते हैं।

ऐसे में पूरी उम्मीद है कि इशान किशन वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके आंकड़ें बेहद शानदार हैं। 24 वर्षीय इशान ने 48 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2985 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications