भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मिली हार को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि क्यों टीम इंडिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। आकाश चोपड़ा के मुताबिक हार्दिक पांड्या का विकेट मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ। उन्होंने कहा कि जब जेसन होल्डर ने हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेजा तो फिर वहीं से मैच का पासा पलट गया।
वेस्टइंडीज ने त्रिनिदाद में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को 4 रन से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए कैरेबियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 145 रन तक ही पहुंच पाई। तिलक वर्मा के अलावा बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और इसी वजह से टीम को इस तरह से हार का सामना करना पड़ा।
जेसन होल्डर ने अपनी गेंदबाजी से पलटा मैच का पासा - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक जेसन होल्डर को प्लेयर ऑफ द मैच चुनकर सही किया गया क्योंकि उन्होंने बहुत ही अहम विकेट निकाला। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
प्लेयर ऑफ द मैच कौन था ? जेसन होल्डर को ये अवॉर्ड दिया गया और मैं ये कहुंगा कि ये सही फैसला था क्योंकि जेसन होल्डर ने एकदम परफेक्ट टाइम पर हार्दिक पांड्या का विकेट लिया था। ये गेम चेंजिंग मोमेंट था। बॉल पड़कर अंदर आई और स्टंप में जा लगी। जिस तरह से हार्दिक बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि मैच भारत की मुट्ठी में है। 16वें ओवर तक भारतीय टीम को 7.5 की औसत से ही रन चाहिए थे। हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन क्रीज पर जमे हुए थे। ऐसा लग रहा था कि एक बड़ा ओवर और मैच पूरी तरह से भारत के पक्ष में आ जाएगा, लेकिन जेसन होल्डर ने जबरदस्त गेंदबाजी की।