टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज (WI vs IND) के विरुद्ध खेले पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी जिसमें युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का अहम योगदान रहा था। उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे देखकर हर कोई हैरान था और सभी को उम्मीद है कि वह भारत के लिए लम्बे समय तक खेलने वाले हैं। मौजूदा समय भारतीय टीम के पास इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद है कि टीम मैनेजमेंट के लिए भी किसी दौरे के लिए टीम का चयन करना आसान काम नहीं रहता। यही वजह है कि जिन खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है वह उसे भुनाने में लगे हुए हैं।
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी टीम इंडिया में अपना स्थान पक्का करने की कोशिश में है। उन्हें वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है। आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप को देखते हुए उनके लिए यह दौरा काफी अहम रहने वाला है। इस वजह से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप इस दौरे पर रवाना होने से पहले गेंद के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रहे हैं।
दरअसल, 19 जुलाई बुधवार को 28 वर्षीय कुलदीप ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया। वीडियो में वह नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान वह आक्रामक अंदाज में कुछ दमदार शॉट्स खेलते हुए दिखाई देते हैं और कुछ गेंदें बढ़िया तरीके से डिफेंस भी करते हैं। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
यहां एनसीए में पिछले कुछ दिनों में कुछ अच्छे सत्र रहे।
गौरतलब है कि कुलदीप यादव बल्लेबाजी करने में सक्षम है और उन्होंने कई मौकों पर अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाते हुए टीम को मुश्किल से बाहर निकला है। कुलदीप पिछले कुछ दिनों नेशनल क्रिकेट अकादमी में वेस्टइंडीज दौरे के लिए अपनी ट्रेनिंग में जुटे हुए हैं।