भारतीय टीम (India Cricket Team) के चाइनामैन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से पहले वनडे में वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया। यादव ने वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप सहित पुछल्ले बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और उनके दमदार प्रदर्शन की बदौलत मेजबान टीम 23 ओवर में 114 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने 22.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। कुलदीप यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कुलदीप यादव ने मैच के बाद भारतीय गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा, 'परफेक्ट प्रदर्शन रहा। तेज गेंदबाजों से शुरुआत करें तो मुकेश कुमार ने डेब्यू किया और विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या को भी विकेट मिले। मेरी और जडेजा की जोड़ी शानदार रही। मैंने बस रूटीन और लय पर ध्यान दिया और पिछला एक साल शानदार रहा।'
उन्होंने आगे कहा, 'विकेट लेने से ज्यादा जरूरी है लेंथ पर ध्यान देना। लोग कह रहे थे कि यह तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच है और मैं खुश हूं कि हमारे स्पिनर्स ने यहां सात विकेट लिए व विरोधी टीम के गेंदबाजों को भी सफलता मिली। पिच पर गेंद स्पिन हो रही थी और उछाल भी मौजूद था।'
कुलदीप यादव ने युजवेंद्र चहल के साथ अपनी केमिस्ट्री के बारे में खुलकर बातचीत की। बाएं हाथ के स्पिनर ने कहा, 'प्रतिस्पर्धा होना हमेशा अच्छा होता है। मगर मुझे नहीं लगता कि मेरे और चहल के बीच कोई प्रतिस्पर्धा है। हम एकसाथ काम करते हैं। जब आपकी मदद चहल जैसा सीनियर करे तो आपको काफी विश्वास मिलता है। हम करीब पांच-छह साल से साथ खेल रहे हैं तो इससे काफी मदद मिली। हमारे बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं। हमें एक-दूसरे के साथ रहना पसंद है।'
बता दें कि कुलदीप यादव ने पहले वनडे में केवल 3 ओवर का अपना स्पेल डाला, जिसमें दो मेडन सहित 6 रन देकर चार विकेट लिए। यादव ने शाई होप, डोमिनिक ड्रेक्स, यानिक करियाह और जायडेन सील्स को अपना शिकार बनाया। भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।