वेस्टइंडीज (WI vs IND) के दौरे पर गई टीम इंडिया टी20 सीरीज का दूसरा मैच गयाना क्रिकेट स्टेडियम में खेल रही है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। इस पारी का जवाब देने उतरी मेज़बान टीम वेस्टइंडीज ने पहले ओवर में ही 2 विकेट गंवा दिए, लेकिन उसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) मैदान पर आए और ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाते हुए अपनी टीम को 2 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
भारत के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
पूरन ने जबरदस्त काउंटर अटैक किया और अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का दसवां और भारत के खिलाफ पांचवां अर्धशतक जड़ दिया, और अंतत: पूरन 40 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी के साथ वेस्टइंडीज का यह धाकड़ बल्लेबाज टी20 फॉर्मेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बन गया है।
निकोलस पूरन ने अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट में भारत के खिलाफ अभी तक कुल 17 मैच खेले हैं, और उनकी 17 पारियों में 34.93 की औसत और 135.05 की स्ट्राइक रेट से कुल 524 रन बनाए हैं। लिहाजा, वह अब टी20 फॉर्मेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था। फिंच ने भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट में 500 रन बनाए हैं। अब वह भारत के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
उनके बाद तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर का नाम मौजूद हैं। बटलर ने अभी तक टी20 फॉर्मेट में भारत के खिलाफ 475 रन बनाए हैं, और इसलिए वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। इनके अलावा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का नाम आता है। मैक्सवेल ने टी20 फॉर्मेट में भारत के खिलाफ अभी तक 438 रन बनाए हैं।