WI vs IND: 'मेरे लिए यह मायने नहीं रखता', प्‍लेयर ऑफ द मैच बने निकोलस पूरन ने अपनी बल्लेबाजी पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Photo Courtesy : Associated Press
Photo Courtesy : Associated Press

वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket Team) ने भारत (India Cricket Team) को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 7 गेंदें शेष रहते दो विकेट से पटखनी दी। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में सात विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में वेस्‍टइंडीज ने 18.5 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

वेस्‍टइंडीज की जीत में निकोलस पूरन ने अहम भूमिका निभाई। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 40 गेंदों में छह चौके और चार छक्‍के की मदद से 67 रन बनाए। पूरन को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

निकोलस पूरन ने मैच के बाद कहा, 'मैं संतुष्‍ट हूं कि टीम के लिए प्रदर्शन किया। इस खेल की खूबसूरती है कि यह जब तक खत्‍म नहीं होता तब तक कभी खत्‍म नहीं माना जाता। मेरी कोशिश है कि निरंतर बेहतर प्रदर्शन करूं।'

बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने आगे कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि शानदार फॉर्म चल रहा है। मैंने पिछले कुछ सालों में कड़ी मेहनत की है, लेकिन हम हार रहे थे। अब मैं खेल को अलग तरह देखता हूं और लगातार मनोरंजन करना चाहता हूं।'

निकोलस पूरन से पूछा गया कि कम स्‍कोर पर विकेट गिरने के बाद किस सोच को लेकर अपनी पारी जारी रखी। इस पर 27 साल के पूरन ने जवाब दिया, 'जब तक मैं बल्‍लेबाजी कर रहा हूं, तब मेरे लिए स्‍कोर मायने नहीं रखता। यह जरूरी है कि आप स्‍मार्ट बने और खेल पर नियंत्रण रखे। मुझे महसूस हुआ कि यह अच्‍छी पिच थी और यहां ऐसे विकेट्स की हमें आदत है। गेंदबाज आपको शॉर्ट पिच गेंद और फुलटॉस डालेगा। तब आप खुलकर अपने शॉट खेल सकोगे।'

बता दें कि वेस्‍टइंडीज ने 2016 से पहली बार भारत को लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैच में मात दी। भारतीय टीम को अब अगर सीरीज जीतना है तो शेष तीनों मैच जीतना होंगे। भारत के लिए करो या मरो की स्थिति बन गई है। भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच मंगलवार को खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now