वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) ने भारतीय टीम (India Cricket Team) के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज का विजयी अंत किया। कैरेबियाई टीम ने लॉडरहिल में खेले गए पांचवें व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत को 12 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से मात दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को रोमारियो शेफर्ड ने बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
शेफर्ड ने 4 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए रोमारियो शेफर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद शेफर्ड ने कहा, 'मुझे खुशी हुई कि हम मैच जीत गए। पूरन और किंग को धन्यवाद, जिन्होंने अच्छी पारियां खेली। वनडे से लेकर अब तक, मैं सही क्षेत्र में गेंदबाजी कर रहा हूं और शुरुआती ओवर से लेकर अंतिम ओवरों तक गेंदें डाल रहा हूं।'
रोमारियो शेफर्ड ने बताया कि उन्होंने संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को आउट करने के लिए क्या प्लान बनाया था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा, 'विशेषकर संजू के लिए योजना थी कि विकेट पर निशाना लगाना। वहीं सूर्यकुमार यादव के लिए योजना थी कि उन्हें मैदान में सीधे शॉट खेलने के लिए बाध्य किया जाए।'
हालांकि, सूर्यकुमार यादव को शेफर्ड आउट नहीं कर पाए थे। जेसन होल्डर ने भारतीय बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू आउट किया था। सूर्या ने आउट होने से पहले 45 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 61 रन बनाए थे।
रोमारिया शेफर्ड ने भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने पर भी प्रतिक्रिया दी। कैरेबियाई खिलाड़ी ने कहा, 'यह जीत हमारे लिए बहुत मायने रखती है क्योंकि हम पिछले कुछ महीनों में काफी कड़े समय से गुजरे हैं। भारत जैसी टीम के खिलाफ सीरीज जीतना हमारे और फैंस के लिए काफी मायने रखता है।' बता दें कि रोमारियो शेफर्ड ने पांचवें व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और कुलदीप सिंह को अपना शिकार बनाया था।