WI vs IND : पहले वनडे में मिली जबरदस्त जीत का जश्न मनाते नजर आये रोहित शर्मा, सामने आई तस्वीर 

Neeraj
Photo Courtesy: Rohit Sharma Instagram
Photo Courtesy: Rohit Sharma Instagram

भारत ने वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने टीम इंडिया को 115 रन का टारगेट दिया था जिसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने 163 गेंदें शेष रहते ही 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा ने इस जीत का जश्न टीम के कुछ सदस्यों के साथ मनाया जिसकी तस्वीर उन्होंने साझा की है।

दरअसल, 28 जुलाई शुक्रवार को 'हिटमैन' ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में रोहित टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और मेडिकल स्टाफ के कुछ लोगों के साथ विंडीज के एक लोकल कैफे में बैठे नजर आ रहे हैं। तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सभी लोग कैफे में खाने का लुत्फ उठाने पहुंचे हैं। इस तस्वीर में रोहित शर्मा समेत टीम के बाकी सदस्य भी काफी रिलैक्स्ड मूड में नजर आ रहे हैं। पोस्ट को साझा करते हुए रोहित ने कैप्शन में लिखा,

कुछ अच्छे आदमी... कैरेबियन में।

गौरतलब है कि बारबाडोस में खेले गए पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने कुछ प्रयोग किये थे और बल्लेबाजी क्रम में कुछ फेरबदल देखने को मिला था। अमूमन रोहित पारी की शुरुआत करते हैं लेकिन कल के मैच में वह नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उनकी जगह इशान किशन पहले वनडे में शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने उतरे थे। इशान (52 रन) ने मौके का फायदा उठाते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, रोहित 19 गेंदों में 12 रन बनाकर रविंद्र जडेजा के साथ टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे थे।

बता दें कि सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 29 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जायेगा। मेहमान टीम दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में 0-2 की अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, जबकि विंडीज टीम मैच जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now