WI vs IND : रोहित शर्मा ने 'बाजीगर' फिल्म के मजेदार डायलॉग के कैप्शन के साथ साझा की तस्वीर, पत्नी रितिका ने कर दिया ट्रोल 

Photo Courtesy: Rohit Sharma Instagram
Photo Courtesy: Rohit Sharma Instagram

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीते शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की जिसके साथ उन्होंने एक मजेदार कैप्शन लिखा। इस कैप्शन के चलते 'हिटमैन' को उनकी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdesh) ने ट्रोल किया है।

Ad

बता दें कि रोहित शर्मा इस समय भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज (WI vs IND) के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट के बाद रोहित ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में रोहित काफी कूल अंदाज में खड़े होकर फोन पर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा,

अनारकली का फोन था, आइसक्रीम खाना बहुत जरूरी है।
Ad

गौरतलब है कि यह डायलॉग बॉलीवुड की फेमस फिल्म 'बाजीगर' में जॉनी लीवर ने बोला था। उन्हीं के मजेदार डायलॉग को 'हिटमैन' ने कैप्शन में लिखा है। वहीं, रोहित की इस पोस्ट पर उनकी पत्नी रितिका ने कमेंट करते हुए लिखा, 'तुम मुझसे फोन पर बात कर रहे थे और पूछ रहे थे कि कॉफी मशीन ठीक है या नहीं।'

रितिका ने रोहित शर्मा को किया ट्रोल
रितिका ने रोहित शर्मा को किया ट्रोल

वहीं, बात क्रिकेट की करें तो भारत ने पहले टेस्ट में विंडीज टीम को एक पारी और 141 रनों से मात दी। इस जीत में डेब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल का अहम योगदान रहा जिन्होंने 171 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।

उनके अलावा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर साबित किया कि क्यों वह टीम के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं। अश्विन ने मैच में 12 विकेट हासिल किये। कप्तान रोहित शर्मा भी बल्ले के साथ शानदार लय में नजर आये। उन्होंने जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 229 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई थी। 'हिटमैन' ने 103 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए टीम की जीत की नींव रखने में अहम रोल अदा किया था। बता दें कि दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच अब 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications