WI vs IND : शुभमन गिल ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने को लेकर रखी अपनी राय, नए रोल पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Rahul
India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 3
मैंने कहा कि मुझे नंबर 3 चाहिए : शुभमन गिल

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में शुरू हो गया है। वेस्टइंडीज (West Indies) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और मेजबान टीम से एलिक अथानाज़ ने डेब्यू किया, तो टीम इंडिया (Team India) की तरफ से दो युवा खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के डेब्यू करने को लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक दिन पहले जानकारी दी और उनके नए रोल सलामी बल्लेबाजी पर भी अहम बात रखी।

टीम इंडिया के लिए पिछले 1 साल से सलामी बल्लेबाजी कर रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को नंबर 3 का स्थान दिया गया। अपने इस नए किरदार को लेकर उन्होंने मैच शुरू होने से अपनी राय रखी है।

शुभमन गिल से उनके नए बल्लेबाजी स्थान को लेकर सवाल किया गया, जिसपर उन्होंने कहा कि, 'मैंने भारत ए मैचों में नंबर 3 और 4 पर बल्लेबाजी की है। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कहां बल्लेबाजी करना चाहता हूं? और मैंने कहा कि मुझे नंबर 3 चाहिए। यह एक ऐसा स्थान है जहां मैं मजबूत होना चाहता हूं। नई गेंद से खेलना हमेशा अच्छा होता है और मेरे पास नई गेंद का अनुभव है। जब आप नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो यह बहुत अलग नहीं होता है, हालांकि इसमें थोड़ा अंतर होता है। टीम में मेरी अब भूमिकाएं अलग-अलग हैं। निश्चित रूप से मैं सीनियर खिलाड़ी के रूप में महसूस नहीं कर रहा हूँ।'

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया और वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन, अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज : क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, रेमन रेफर, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच, जोमेल वैरिकन।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment