WI vs IND : सूर्यकुमार यादव ने अपनी धमाकेदार पारी के बाद 360 डिग्री शॉट्स को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Photo Courtesy: Associated Press
Photo Courtesy: Associated Press

वेस्टइंडीज (WI vs IND) के दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए टी20 सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। मेज़बान टीम वेस्टइंडीज (West Indies) ने पहले दोनों मैचों में भारत (Team India) को परास्त किया था। हालांकि, तीसरे मैच में भारत ने एक जबरदस्त वापसी करते हुए 13 गेंद शेष रहते वेस्टइंडीज के 160 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया और 7 विकेट मैच जीत लिया। भारत की इस जीत में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), तिलक वर्मा (Tilak Verma) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का अहम योगदान रहा है, लेकिन इन सभी में सबसे बड़ा योगदान सूर्यकुमार यादव का रहा, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।

प्लेयर ऑफ द मैच पाने के बाद सूर्या ने क्या कहा?

सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों में 83 रनों की एक शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उन्होंने अपने आउट होने से पहले मैच को एकतरफा कर दिया था। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि,

"मैं जब पॉवरप्ले में बल्लेबाजी करने के लिए गया तो मेरा वहां टिके रहना काफी जरूरी था। टीम मैनेजमेंट भी यही चाहता था। मैंने इन (रैंप और स्कूप्स) स्ट्रोक्स का बहुत अभ्यास किया है और मुझे ऐसे शॉट्स खेलना पसंद है। हमने (वो खुद और तिलक वर्मा ने) लंबे समय तक एक साथ बल्लेबाजी की है, हम दोनों एक-दूसरे की बल्लेबाजी को बखूबी समझते हैं, और उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला।"

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि,

"दूसरे छोर पर उनकी (तिलक की) शानदार पारी थी। यह मेरे दिमाग में चल रहा था (कि भारत ने कभी भी लगातार तीन टी20 मैच नहीं हारा है) लेकिन उसी समय हमने टीम मीटिंग में बात की, हमारे कप्तान ने कहा कि किसी को अपना हाथ बढ़ाने और मैच जीतने की जरूरत है, मुझे खुशी है कि आज मैं ऐसा करने में सक्षम रहा।"

Quick Links

App download animated image Get the free App now