भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को भले प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया लेकिन फैंस को मैदान पर उनकी मौजूदगी एक अलग अंदाज में देखने को मिली।दरअसल, भारतीय टीम जब मैदान पर फील्डिंग करने के लिए उतरी तो विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने संजू सैमसन के नाम वाली जर्सी पहन रखी थी। सूर्यकुमार ने जो जर्सी पहनी है उसके पीछे सैमसन लिखा हुआ है और उनका जर्सी नंबर 9 भी उस पर अंकित है। बता दें कि टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित ने पहले वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में इशान किशन को प्लेइंग XI में जगह दी है।R A T N I S H@LoyalSachinFanSurya in Sanju Samson jersey wtf pic.twitter.com/NMYHy1uAvp97626Surya in Sanju Samson jersey wtf 😭 pic.twitter.com/NMYHy1uAvpऐसे में जब सूर्यकुमार मैदान पर सैमसन की जर्सी पहने नजर आये तो फैंस की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गईं। आइए कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें।Dipsa_Solanki@the_mewari@LoyalSachinFan Jagag k sath jersey bhi chura li@LoyalSachinFan Jagag k sath jersey bhi chura li(जगह के साथ जर्सी भी चुरा ली।)arpit nagori@arpitnagori2@LoyalSachinFan Sanju ko bola team management ne apko nhi khila skte par apki jersey khel skti hai 2@LoyalSachinFan Sanju ko bola team management ne apko nhi khila skte par apki jersey khel skti hai 😂(संजू को बोला टीम मैनेजमेंट ने आपको नहीं खिला सकते लेकिन आपकी जर्सी खेल सकती है।)GOAT MAHI@MSDADDICTED@LoyalSachinFan Even he knows that he don't deserve place in ODIs@LoyalSachinFan Even he knows that he don't deserve place in ODIs(यहां तक कि उन्हें भी पता है कि वह वनडे में जगह के हकदार नहीं हैं।)Dhwani@Dhwani_1997@LoyalSachinFan They wanted sanju in place of Surya 🤣@LoyalSachinFan They wanted sanju in place of Surya 😄🤣(वे सूर्या की जगह संजू को टीम में चाहते थे।)jokerz@saifali045@LoyalSachinFan Playing mai jagah na Milne ka tribute hoga@LoyalSachinFan Playing mai jagah na Milne ka tribute hoga😭😂(प्लेइंग XI में जगह ना मिलने का ट्रिब्यूट होगा।)भारतीय टीम को मिला 115 रनों का लक्ष्यवहीं, इस मैच में विंडीज टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रनों पर ढेर हो गई। मेजबान टीम की ओर से कप्तान शाई होप (43 रन) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं, भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने तीन ओवरों में मात्र 6 रन देकर चार विकेट हासिल किये। टीम इंडिया को सीरीज में 0-1 की बढ़त हासिल करने के लिए 115 रनों का आसान टारगेट मिला है।