WI vs IND : टीम इंडिया ने धुआंधार बल्लेबाजी से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 22 साल पुराने कीर्तिमान को छोड़ा पीछे

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने खेली तूफानी पारियां
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने खेली तूफानी पारियां

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड देखने को मिला है। टीम इंडिया (Team India) ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 100 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने 12.2 गेंदों पर 100 रनों के आंकड़े के छुआ। टीम इंडिया के लिए यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में अहम योगदान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का रहा। रोहित शर्मा ने 44 गेंदों पर 57 रनों की धमाकेदार पारी खेली तो यशस्वी जायसवाल ने भी 30 गेंदों पर जबरदस्त 38 रन बनाये। दोनों खिलाड़ियों के बीच 98 रनों की तूफानी साझेदारी हुई।

टीम इंडिया ने श्रीलंका के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को धराशायी किया है। साल 2001 में श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ 13.2 ओवर में 100 रनों के आंकड़े को छुआ था। नंबर 3 पर इस लिस्ट में इंग्लैंड का नाम शामिल है, जिन्होंने साल 1994 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13.3 में 100 रन बनाये थे। जबकि नंबर 4 पर बांग्लादेश (13.4 ओवर vs वेस्टइंडीज) और नंबर 5 पर इंग्लैंड का नाम शामिल है। इंग्लैंड ने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ 13.4 ओवर में 100 रन बना दिए थे।

भारतीय टीम ने पहली पारी में 183 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की थी लेकिन मैच चौथे दिन में प्रवेश कर चुका है। इसलिए टीम इंडिया ने आक्रामक बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जिससे जल्द से जल्द एक बड़ी बढ़त ली जा सके और विंडीज के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा जा सके। भारतीय टीम ने फ़िलहाल 100 से अधिक रन बना लिए हैं और दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। तेज रन बनाने के लिए टीम इंडिया ने चौथे नंबर पर इशान किशन को मौका दिया है। भारतीय टीम ने कुल बढ़त 300 से अधिक की हासिल कर ली है और जल्द ही पारी भी घोषित की जा सकती है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now