टीम इंडिया (India Cricket Team) का मौजूदा वेस्टइंडीज दौरे पर शुरुआती दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में प्रदर्शन खराब रहा। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को कैरेबियाई टीम (West Indies Cricket Team) के हाथों क्रमश: 4 रन और दो विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी।
हालांकि, तिलक वर्मा ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया। वर्मा ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 39 रन और दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक जमाया था। वर्मा के व्यक्तिगत स्कोर से खुश उनके बचपन के कोच सलम बायश ने न्यूज18 से बातचीत में कहा, 'बहुत बड़ा क्रिकेट खेलने वाला बच्चा है ये। थोड़ा बहुत खेल से खामोश होने वाला नहीं है।' इंटरव्यू के मुताबिक बायश ही वो पहले शख्स हैं, जिन्होंने वर्मा की प्रतिभा पहचानी और उनके पिता से बातचीत की थी।
कोच बायश ने एक किस्सा साझा किया, जहां तिलक वर्मा के कारण वो हैदराबाद में सचिन तेंदुलकर से मिल सके और तेंदुलकर के बड़े प्रशंसक हैं। तेंदुलकर ने वर्मा को बढ़ाने के लिए बायश की तारीफ की थी।
बायश ने कहा, 'सचिन सर तिलक को बहुत पसंद करते हैं। मैं आपको एक और किस्सा बताता हूं। तिलक ने कहा कि मेरे कोच आपके बहुत बड़े फैन हैं। तब सचिन सर ने जवाब दिया - मुझे आपके और कोच के बारे में सब पता है।'
उन्होंने आगे कहा, 'पिछले साल जब सचिन सर से हैदराबाद में मिला तो मेरे लिए बहुत बड़ा पल था। मैंने कहा- 20 साल से आपसे मिलने की ख्वाहिश थी। ऊपर वाला मेरी ख्वाहिश पूरी कर दिए। तेंदुलकर ने मुझे गले लगाया और कहा कि मैंने तिलक के रूप में अच्छे खिलाड़ी को तैयार किया और ऐसा करना जारी रखूं। मैं जितना खुश था, उससे ज्यादा तिलक खुश था कि मैंने सर को सचिन सर से मिलवा दिया।'
बायश ने न्यूज18 से बातचीत में कहा, 'मैंने पहली बार 2011-12 में बर्कस ग्राउंड पर तिलक को देखा, तब वो दोस्तों के साथ टेनिस बॉल क्रिकेट खेल रहा था। वो शॉट खेलते समय काफी मजबूत लगा और मुझे लगा कि उसे किसी एकेडमी में जाना चाहिए। मैंने उसे बुलाया और पूछा कि किसी एकेडमी में जाना है। उसने ना में जवाब दिया और कहा कि वो बस अपने दोस्तों के साथ खेल रहा है।'