WI vs IND : 'तिलक वर्मा एक स्टार हैं'- सूर्यकुमार यादव ने युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ, ICC ने साझा किया वीडियो 

Neeraj
भारत ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से दी मात
भारत ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से दी मात

गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में मंगलवार (8 अगस्त) को भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले को मेहमान टीम ने 7 विकेटों से जीता। इस जीत की मदद से भारतीय टीम (Team India) ने खुद को सीरीज में बनाये रखा है। भारत की ओर से मुकाबले में जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) रहे।

मुंबई इंडियंस के इन बल्लेबाजों ने अपनी ताबड़तोड़ पारियों की मदद से टीम को एक आसान जीत दिलाई। वहीं, मैच के बाद सूर्या ने युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की जमकर तारीफ किया जिसका वीडियो आईसीसी ने साझा किया है।

मैच के बाद सूर्या अपने साथी खिलाड़ी तिलक की पारी से काफी खुश नजर आये और उन्होंने कहा,

इस उम्र में तिलक वर्मा कमाल की परिपक्वता दिखा रहे हैं। हम दोनों आईपीएल में भी साथ में खेले हैं, उन्होंने वहां पर इस तरह की पारियां खेलीं हैं। लेकिन इस स्तर पर अपने पहले मैच से जिस तरह से वो खेल रहे हैं वह काबिलेतारीफ है। मुझे उम्मीद है कि वो आगे भी अपनी इस फॉर्म को जारी रखेंगे। तिलक वर्मा एक स्टार हैं।

सूर्या के इस वीडियो को शेयर करते हुए आईसीसी ने कैप्शन में लिखा,

सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा की परिपक्वता की तारीफ की और उन्हें स्टार बताया।

बता दें कि मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाये थे। जवाबी पारी में टीम इंडिया ने 17.5 ओवरों में तीन विकेटों के नुकसान पर इस टारगेट को हासिल कर लिया। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 83 रन बनाये जिसमें दस चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वहीं, 20 वर्षीय तिलक वर्मा ने भी उनका बखूबी साथ निभाया और 37 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और एक छक्का निकला।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment