WI vs IND : तिलक वर्मा की तूफानी पारी से आई सुरेश रैना की याद, ट्विटर पर लोगों ने दी जमकर प्रतिक्रियाएं

Neeraj
पहले टी20 में वेस्टइंडीज ने भारत को 4 रनों से हराया
पहले टी20 में वेस्टइंडीज ने भारत को 4 रनों से हराया

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रयान लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जिसमें भारत को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारत की ओर से इस मुकाबले में दो खिलाड़ियों ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया जिसमें तिलक वर्मा (Tilak Varma) और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का नाम शामिल है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज टीम ने निकोलस पूरन (41) और रोवमेन पॉवेल (48) की पारियों की मदद 6 विकेट खोकर 149 रन बनाये। जवाबी पारी में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने जल्दी ही अपने दो विकेट खो दिए। इसके बाद नंबर चार पर बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 32 रन बनाये, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी को देखकर फैंस को पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना की याद आ गई। तिलक की तूफानी पारी को लेकर ट्विटर पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

तिलक वर्मा की तूफानी पारी से आई सुरेश रैना की याद, ट्विटर पर लोगों ने दी जमकर प्रतिक्रियाएं

(तिलक वर्मा के लिए एक आशाजनक शुरुआत अच्छी रही।)

(सुरेश रैना वाइब्स।)

(तिलक वर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की धमाकेदार शुरुआत की। वह बैक टू बैक छक्के मारते हैं।)

(तिलक वास्तव में सुरेश रैना को अपना आदर्श मानते थे। वह एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो आज सहज दिख रहे हैं और तथ्य यह है कि यह उनकी T20I पहली पारी है। अच्छा खेले, तिलक वर्मा।)

(तिलक वर्मा क्या अगले सुरेश रैना बने सकते हैं?)

(तिलक वर्मा, सुरेश रैना की वाइब्स दे रहे थे।)

(तिलक वर्मा हैं सुरेश रैना 2.0 हैं।)

(डेब्यूटेंट खिलाड़ी तिलक वर्मा सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और उनका स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा था।)

(आज पहले मैच में बल्ले और फील्ड के साथ तिलक वर्मा अधिक प्रभावशाली रहे।)

(तिलक वर्मा के लिए एक अच्छा T20I डेब्यू। अपने पहले T20I मैच में भारत के लिए शीर्ष स्कोरर।)

Quick Links

App download animated image Get the free App now