भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में खेला जा रहा है। मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। भारतीय टीम के लिए सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। सीरीज के पहले दोनों मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
तिलक वर्मा को छोड़कर टीम का बाकी को दूसरा बल्लेबाज रन बनाने में सफल नहीं हो पाया। यही वजह है कि तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में आज दो बदलाव देखने को मिले। रवि बिश्नोई की जगह कुलदीप यादव को मौका मिला है, जबकि इशान किशन की जगह युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को शामिल किया गया है। इस मैच के जरिये जायसवाल अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर अपना डेब्यू कर रहे हैं। जायसवाल के टी20 डेब्यू को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं और ट्विटर पर उनकी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
यशस्वी जायसवाल के टी20 डेब्यू को ट्विटर पर आई फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
(आज के मैच में यशस्वी जायसवाल भारत के लिए टी20I में डेब्यू कर रहे हैं।)
(यशस्वी जायसवाल को सूर्यकुमार यादव से अपनी डेब्यू कैप मिली।)
(आखिरकार आज यशस्वी जायसवाल अपना टी-20 डेब्यू करेंगे।)
(यशस्वी जायसवाल आज टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हम सभी टी20 विश्व कप 2024 में जायसवाल-विराट की ओपनिंग जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित हैं। बीसीसीआई इसे सच करके दिखाओ।)
(यशस्वी जायसवाल को टी20 में पदार्पण करते देखना बहुत अच्छा लगा। आगे की शानदार यात्रा के लिए शुभकामनाएँ।)
(मैं यशस्वी जायसवाल के लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता। ये वो खिलाड़ी हैं जिसकी हमें भविष्य में जरूरत है, एक ऐसा खिलाड़ी जो सभी प्रारूप खेल सकता है। हम राजस्थान रॉयल्स के प्रशंसकों की ख़ुशी महसूस कर रहे हैं।)
(यशस्वी जायसवाल टी20 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले 105वें खिलाड़ी बने।)
(अच्छा करो यशस्वी जायसवाल।)
(शुभमन गिल नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा टीम इंडिया भविष्य हैं। जायसवाल को बधाई।)
(कुछ साल पहले वह एक तंबू में रहते थे और मुश्किल से 3 बार भरपेट खाना खा पाते थे, आज वह अपना टी20 डेब्यू कर रहे हैं, सर्वश्रेष्ठ भारतीय युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल के लिए शुभकामनाएं।)