वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया (WI vs IND) टी20 सीरीज का पहला मैच मेज़बानों के हाथों हार चुकी है। इस सीरीज का दूसरा मैच 6 अगस्त, रविवार को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को टीम से एक स्पिनर को बाहर करने की सलाह दी है।
वसीम जाफर ने टीम इंडिया को दी सलाह
आपको बता दें कि पिछले मैच में टीम इंडिया कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल के रूप में तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी थी। इस मैच में चहल ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, कुलदीप ने 20 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि अक्षर 2 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 22 रन दिए, लेकिन उन्होंने बल्ले से 11 गेंदों में 13 रन बनाए थे। हालांकि, फिर भी भारत पहला मैच चार रनों से हार गई थी। ऐसे में वसीम जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए भारत को सलाह दी है कि,
“आप नंबर-8 पर एक बल्लेबाज या ऑलराउंडर चाहते हैं। उपलब्ध विकल्प हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल हैं। अगर अक्षर 8वें नंबर पर आते हैं, तो आप कुलचा (कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल) में से केवल एक को ही खिला सकते हैं। ऐसा हो सकता है कि मजबूरन बदलाव के तौर पर आपको एक स्पिनर कम करना पड़े। (इस मैच में) एक बल्लेबाज को शामिल करने, और तिलक वर्मा को सलामी बल्लेबाज और गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल करने की संभावना है।"
इसके अलावा वसीम जाफर ने टीम इंडिया को दूसरे मैच से पहले एक चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि,
“मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानता है क्योंकि वे सीपीएल खेलते हैं। उनके गेंदबाज परिस्थितियों का बहुत अच्छे से उपयोग करते हैं। उनके पास कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं- निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, काइल मेयर्स, रोवमैन पॉवेल। भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए सावधान रहने और अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है।"